शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 16 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश की निचली, मध्य और ऊंची पहाड़ियों में अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी और भारी बारिश के साथ-साथ तूफान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 17 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के बाद के मौसम का पहला तीव्र पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटों में इस क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके अलावा, 16 अक्टूबर को अरब सागर से नमी मिलने से बारिश की तीव्रता और बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें- Himachal Snowfall: लाहौल-मनाली की पहाड़ियों पर हिमपात, बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों की बढ़ी उम्मीदें
मौसम विभाग की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि वे गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले मार्गों पर यातायात की भीड़ की जांच करें, सभी यातायात सलाह का पालन करें, जल जमाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और अपेक्षित तूफान के मद्देनजर कमजोर संरचनाओं में और उसके आसपास रहने से बचें.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी बर्फबारी हुई है. रविवार सुबह करीब 5 बजे मंडी की सबसे ऊंची चोटी पर विराजमान माता शिकारी के प्रांगण में हल्की बर्फबारी हुई है. करीब दो घंटे तक चली बर्फबारी से मंदिर का नजारा चांदी से कम नहीं था, बेशक बर्फ हल्की गिरी, लेकिन नवरात्रि से पहले ही बर्फबारी का गिरना, शीतलहर का समय से पहले आना लगभग तय माना जा रहा था.
ये भी पढ़ें- Shikari Temple Snowfall: पहले नवरात्रि में बर्फबारी, 'चांदी' से सजा शिकारी माता का मंदिर