शिमलाः कोरोना ने हर क्षेत्र को पूरी तरह प्रभावित किया है. शिक्षा का क्षेत्र भी कोरोना की वजह पूरी तरह प्रभावित हुआ. कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रदेश में कुछ समय के लिए खुले सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया.
इस बीच हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से भी पुस्तकालय को बंद कर दिया गया था. अब करीब 2 महीने के अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पुस्तकालय को खोल दिया गया है. ऐसे में आम विद्यार्थियों को इससे बड़ी राहत मिल रही है.
आम विद्यार्थियों को बड़ी राहत
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से पुस्तकालय खोलने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो रहा है. पुस्तकालय खुलने से विद्यार्थी अपने कोर्स के अलावा अन्य पढ़ाई कर पा रहे हैं.
इसके अलावा पढ़ाई के लिए सामग्री भी आसानी से उपलब्ध हो रही है. विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने प्रशासन से मांग की है कि विश्वविद्यालय को खोलने का समय बढ़ाया जाए. इसके अलावा विद्यार्थियों ने पुस्तकालय के 24x7 सेक्शन को 24 घंटे खोलने की मांग उठाई है.
कैबिनेट निर्णय के बाद खुलेगी शिक्षण संस्थान
7 जुलाई को होने वाले हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षण संस्थानों को खोलने पर फैसला लिया जा सकता है. इसके बाद प्रदेश भर के शिक्षण संस्थान खोले जा सकते हैं. शुरुआती तौर पर विद्यार्थियों को वैकल्पिक दिनों पर संस्थान बुलाने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोर्ट में छात्र की दायर याचिका से टला 10वीं का परिणाम, सुनवाई के बाद ही आएगा रिजल्ट