शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस अब ईडी की मदद से अवैध फार्मा कंपनियों पर शिकंजा कसेगी. पुलिस ने फार्मा उत्पादों की अवैध तस्करी के जुड़े मामलों की जांच प्रवर्तन निदेशालय से करवाने का निर्णय लिया है. पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि अवैध तौर पर चल रही फार्मा कंपनियों में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं.
सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब और कालाअंब के कुछ फार्मा उद्योगों में नशीली दवाइयों की खेप मिलने के बाद पुलिस विभाग चौकस हो गया है. दरअसल पांवटा साहिब व कालाअंब के दो उद्योगों में भारी मात्रा में नशीली दवाएं मिलने के बाद इनका नारकोटिक्स लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. वहीं, उद्योग के उत्पादन भी रोक है.
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उद्योगों ने जिन कंपनियों के लिए माल तैयार किया था, वे अस्तित्व में भी नहीं हैं. प्रदेश में मौजूदा समय में 139 उद्योगों को नारकोटिक्स लाइसेंस मिला है. कुछ उद्योगों को इन लाइसेंस का दुरुपयोग करते हुए और फार्मा उत्पादों को अवैध बाजार में बेचते हुए पाया गया है.
अवैध तस्करी के मामले की जांच ईडी को सौंपी जाएगी
हिमाचल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि फार्मा उद्योगों में नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी के मामले की जांच ईडी को सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि अवैध फार्मा कारोबार में संलिप्त फार्मा कंपनियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
पुलिस ने ऐसी कंपनियों का रिकार्ड ईडी से भी सांझा किया है. ईडी से आग्रह किया गया है कि वे ऐसे कंपनियों के वित्तीय लेन देन की जांच कर अवैध तौर पर अर्जित संपत्ति के संबंध में तमाम जानकारियां ईडी के साथ सांझा की जा रही हैं.
हिमाचल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ईडी से अनुरोध किया गया है कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत ऐसी फार्मा कंपनियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाए और संपत्ति को अटैच किया जाए.
पुलिस ड्रग फ्री हिमाचल के लिए प्रतिबद्ध
उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस नशे पर चोट के लिए ड्रग फ्री हिमाचल के लिए प्रतिबद्ध है और पुलिस ऐसे मामलों में सख्ती से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष फार्मा कंपनियों में नशीली दवाओं की तस्करी के 30 मामलों में 39 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
वर्ष 2020 में 105 मामलों मे 129 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. इसी तरह वर्ष 2019 में 72 मामलों में 85 अभियुक्त और वर्ष 2018 में 98 मामलों में 125 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली से लौट कर यूं ही नहीं गरज रहे सीएम जयराम, क्या है इस आत्मविश्वास का राज