ETV Bharat / state

हिमाचल पुलिस सिपाही भर्ती के लिए आवेदन फीस बढ़ी, सरकार ने कोविड शुल्क लगाने की दी अनुमति - Himachal Police Recruitment fee 2021

हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग में सिपाही भर्ती के आवेदन के लिए ज्यादा फीस चुकानी होगी. हिमाचल पुलिस भर्ती आवेदन के लिए कोविड शुल्क के रूप में सौ रुपए अलग से देना पड़ेगा. प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को कोविड शुल्क लेने की अनुमति दे दी है.

Himachal Pradesh Police
फोटो.
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 6:12 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग में सिपाही भर्ती के आवेदन के लिए ज्यादा फीस चुकानी होगी. हिमाचल पुलिस भर्ती आवेदन के लिए कोविड शुल्क के रूप में सौ रुपए अलग से देना पड़ेगा. प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को कोविड शुल्क लेने की अनुमति दे दी है.

वहीं, अब पुलिस मुख्यालय अब जल्द ही भर्ती की तिथि घोषित कर सकता है. विभाग में 1334 पदों को भरा जाना है. इनमें 976 पद पुरुष तो 267 पद महिला कांस्टेबल के हैं. इसके अलावा कांस्टेबल चालक के 91 पदों के लिए भी आवेदन मांगे जाने हैं. पिछली भर्ती के दौरान करीब 90 हजार युवाओं ने आवेदन किया था.

सौ रुपये कोविड शुल्क

आवेदकों से हिमाचल प्रदेश पुलिस इस बार आवेदन फीस के साथ कोविड शुल्क के रूप में 100 रुपये अतिरिक्त लेगी. इस शुल्क का उपयोग भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से तय कोविड प्रोटोकाल लागू करने में किया जाएगा. इस बार दो गज की दूरी जैसे नियम की वजह से परीक्षा केंद्रों के अलावा पूरे तंत्र पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है, ऐसे में राशि का कुछ हिस्सा इसमें भी इस्तेमाल किया जाएगा.

जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना

वहीं, आवेदन शुल्क के साथ जैमर शुल्क भी आवेदकों से वसूला जा सकता है. प्रदेश सरकार ने पुलिस मुख्यालय को आवेदकों से सौ रुपये कोविड शुल्क लेने की अनुमति दे दी है. अगले कुछ दिन में पुलिस मुख्यालय भर्ती की अधिसूचना जारी कर सकता है.

पढ़ें: NPS कर्मचारियों को फिर मिला आश्वासन, CM जयराम ने कहा: मांगों पर करेंगे गौर

पढ़ें: जब कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा, सीएम व नेता प्रतिपक्ष का भी किया जाए 5 हजार का चालान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में पुलिस विभाग में सिपाही भर्ती के आवेदन के लिए ज्यादा फीस चुकानी होगी. हिमाचल पुलिस भर्ती आवेदन के लिए कोविड शुल्क के रूप में सौ रुपए अलग से देना पड़ेगा. प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग को कोविड शुल्क लेने की अनुमति दे दी है.

वहीं, अब पुलिस मुख्यालय अब जल्द ही भर्ती की तिथि घोषित कर सकता है. विभाग में 1334 पदों को भरा जाना है. इनमें 976 पद पुरुष तो 267 पद महिला कांस्टेबल के हैं. इसके अलावा कांस्टेबल चालक के 91 पदों के लिए भी आवेदन मांगे जाने हैं. पिछली भर्ती के दौरान करीब 90 हजार युवाओं ने आवेदन किया था.

सौ रुपये कोविड शुल्क

आवेदकों से हिमाचल प्रदेश पुलिस इस बार आवेदन फीस के साथ कोविड शुल्क के रूप में 100 रुपये अतिरिक्त लेगी. इस शुल्क का उपयोग भर्ती प्रक्रिया के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से तय कोविड प्रोटोकाल लागू करने में किया जाएगा. इस बार दो गज की दूरी जैसे नियम की वजह से परीक्षा केंद्रों के अलावा पूरे तंत्र पर अतिरिक्त बोझ पड़ना तय है, ऐसे में राशि का कुछ हिस्सा इसमें भी इस्तेमाल किया जाएगा.

जल्द जारी हो सकती है अधिसूचना

वहीं, आवेदन शुल्क के साथ जैमर शुल्क भी आवेदकों से वसूला जा सकता है. प्रदेश सरकार ने पुलिस मुख्यालय को आवेदकों से सौ रुपये कोविड शुल्क लेने की अनुमति दे दी है. अगले कुछ दिन में पुलिस मुख्यालय भर्ती की अधिसूचना जारी कर सकता है.

पढ़ें: NPS कर्मचारियों को फिर मिला आश्वासन, CM जयराम ने कहा: मांगों पर करेंगे गौर

पढ़ें: जब कांग्रेस विधायक हर्षवर्धन चौहान ने कहा, सीएम व नेता प्रतिपक्ष का भी किया जाए 5 हजार का चालान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.