ETV Bharat / state

Himachal Pradesh Election: 2004 से 2017 तक 1305 प्रत्याशी दागी, ये है दलवार आंकड़ा

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हर बार दागी उम्मीदवार मैदान में उतरते हैं. ऐसे में एसोसिएश फॉर डेमोक्रेटिक (ADR) और हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच ने प्रदेश में साल 2004 से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सांसदों, विधायकों और उम्मीदवारों के वित्तीय और आपराधिक मामलों को विश्लेषण किया है. पढ़ें पूरी खबर... (himachal assembly election 2022) (Himachal Pradesh Election 2022)

Himachal Pradesh Criminal Candidates Details
Himachal Pradesh Criminal Candidates Details
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 5:52 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 6:43 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा के लिए एक चरण में मतदान होने जा रहा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग को ओर से मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच एसोसिएश फॉर डेमोक्रेटिक (ADR) और हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच ने प्रदेश में साल 2004 से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सांसदों, विधायकों और उम्मीदवारों के वित्तीय और आपराधिक मामलों का विश्लेषण किया है, जिसमें साल 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव और साल 2004, 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव शामिल हैं. (HP election 2022) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

एसोसिएश फॉर डेमोक्रेटिक (ADR) और हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच ने साल 2004 से अब तक के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कुल उम्मीदवारों की कुल संख्या 1305 है, जिसमें से विधानसभा और संसदीय चुनाव में जीतने वाले 227 सांसद और विधायकों का विश्लेषण किया है. 1305 में से 216 (17 फीसदी) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले घोषित किए गए, जबकि 92 (7 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए गए.

Himachal Pradesh Criminal Candidates Details
1305 उम्मीदवारों का विश्लेषण.

संसदों और विधायकों द्वारा घोषित आपराधिक मामले: 2004 से विश्लेशण किए गए 227 में 66 (29 फीसदी) सांसदों और विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए और 22 (10 फीसदी) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति: साल 2004 से अब तक विश्लेषण किए गए 1305 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹2.49 करोड़ है, जबकि 227 सांसदों और विधायकों की संपत्ति ₹5.92 करोड़ है. इस विश्लेषण में ये भी सामने आया है कि ये उम्मीदवार धनबल और बाहुबल से चुनाव परिणाम पर बड़ा प्रभाव डालते हैं. (Himachal Pradesh Election date)

Himachal Pradesh Criminal Candidates Details
हिमाचल के दागी उम्मीदवार

उम्मीदवारों, सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति: साल 2004 से विश्लेषण किए गए आपराधिक मामले घोषित करने वाले 216 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹3.24 करोड़ और आपराधि मामले घोषित करने वाले 92 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹3.00 करोड़ है, साल 2004 से विश्लेषण किए गए आपराधि मामले घोषित करने वाले 66 सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति ₹5.72 करोड़ और गंभीर आपराधिक मामले घोषित करने वाले 22 सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति ₹2.80 करोड़ है.

पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव में एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी, जानिए कहां से लड़ रहे हैं चुनाव

पार्टियों के आधार पर आपराधिक मामले: साल 2004 में BJP से चुनाव लड़ने वाले 227 में से 66 (29 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. INC के 226 उम्मीदवारों में से 32 (14 फीसदी), BSP के 189 में से 21 (11 फीसदी), CPI(M) के 41 मे से 27 (66 फीसदी), HLP के 36 में से 8 (22 फीसदी) और 344 में से 36 (10 फीसदी) निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

Himachal Pradesh Criminal Candidates Details
पार्टियों के आधार पर दागी उम्मीदवार

पार्टियों के आधार पर गंभीर आपराधिक मामले: साल 2004 से BJP से चुनाव लड़ने वाले 227 में से 24 (11 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. INC के 226 उम्मीदवारों में से 10 (4 फीसदी), BSP के 189 में से 11 (6 फीसदी), CPI(M) के 41 में से 14 (34 फीसदी), HLP के 36 उम्मीदवारों में से 3 (8 फीसदी) और 344 उम्मीदवारों में से 16 (5 फीसदी) निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

पढे़ं- किन्नौर विधानसभा सीट पर चुनावी जंग में 5 उम्मीदवार, जानिए किसके खिलाफ क्या है आपराधिक मामले और कौन है बेदाग

सांसदों और विधायकों द्वारा घोषित आपराधिक मामले (पार्टियों के आधार पर) : साल 2004 से अब तक BJP के 126 में से 74 (37 प्रतिशत) सांसदों और विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. INC के 88 में से 16 (18 फीसदी) और 10 में से 3 (30 फीसदी) निर्दलीय उम्मीदवारों अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

सांसदों और विधायकों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामले: साल 2004 में से BJP के 126 मे से 17 (13 फीसदी) सांसदों और विधायकों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. INC के 88 में से 4 (5 फीसदी) और 0 से 1 (10 फीसदी) निर्दलीय सांसदों और विधायकों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

पार्टियों के आधार पर औसतन संपत्ति: राष्ट्रीय दलों में साल 2004 से BJP के 227 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹2.54 करोड़ हैं, जबकि INC के 226 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹6.72 करोड़ है. हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय दलों में HLP के 36 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹94.57 लाख है और निर्दलीय 344 उम्मीदवारों की और औसतन संपत्ति ₹2.40 करोड़ है.

पार्टी के आधार पर सांसदों और विधायकों की औसत संपत्ति: राष्ट्रीय दलों में 2004 से BJP के सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति ₹2.97 करोड है, जबकि INC के 88 सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति ₹9.62 करोड़ है. हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय दलों में HLP के 1 सांसद/विधायक की औसतन संपत्ति ₹5.09 करोड़ है और निर्दलीय के 10 सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति ₹10.06 करोड़ है.

साफ छवि वाले कुल उम्मीदवार: साल 2004 से विश्लेषण किए गए 1305 उम्मीदवारों में से 1089 उम्मीदवारों ने कोई भी आपराधिक मामले घोषित नहीं किए, जबकि 216 उम्मीदवारों से अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

साफ छवि वाले कुल सांसद और विधायक: साल 2004 से विश्लेषण किए गए 227 में से 161 सांसदो और विधायकों ने कोई भी मामले घोषित नहीं किए, जबकि 66 सांसदों और विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए.

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा के लिए एक चरण में मतदान होने जा रहा है. ऐसे में निर्वाचन आयोग को ओर से मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच एसोसिएश फॉर डेमोक्रेटिक (ADR) और हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच ने प्रदेश में साल 2004 से लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सांसदों, विधायकों और उम्मीदवारों के वित्तीय और आपराधिक मामलों का विश्लेषण किया है, जिसमें साल 2007, 2012 और 2017 के विधानसभा चुनाव और साल 2004, 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव शामिल हैं. (HP election 2022) (Himachal Pradesh elections Exit Polls)

एसोसिएश फॉर डेमोक्रेटिक (ADR) और हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच ने साल 2004 से अब तक के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कुल उम्मीदवारों की कुल संख्या 1305 है, जिसमें से विधानसभा और संसदीय चुनाव में जीतने वाले 227 सांसद और विधायकों का विश्लेषण किया है. 1305 में से 216 (17 फीसदी) उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले घोषित किए गए, जबकि 92 (7 फीसदी) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए गए.

Himachal Pradesh Criminal Candidates Details
1305 उम्मीदवारों का विश्लेषण.

संसदों और विधायकों द्वारा घोषित आपराधिक मामले: 2004 से विश्लेशण किए गए 227 में 66 (29 फीसदी) सांसदों और विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए और 22 (10 फीसदी) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति: साल 2004 से अब तक विश्लेषण किए गए 1305 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹2.49 करोड़ है, जबकि 227 सांसदों और विधायकों की संपत्ति ₹5.92 करोड़ है. इस विश्लेषण में ये भी सामने आया है कि ये उम्मीदवार धनबल और बाहुबल से चुनाव परिणाम पर बड़ा प्रभाव डालते हैं. (Himachal Pradesh Election date)

Himachal Pradesh Criminal Candidates Details
हिमाचल के दागी उम्मीदवार

उम्मीदवारों, सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति: साल 2004 से विश्लेषण किए गए आपराधिक मामले घोषित करने वाले 216 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹3.24 करोड़ और आपराधि मामले घोषित करने वाले 92 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹3.00 करोड़ है, साल 2004 से विश्लेषण किए गए आपराधि मामले घोषित करने वाले 66 सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति ₹5.72 करोड़ और गंभीर आपराधिक मामले घोषित करने वाले 22 सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति ₹2.80 करोड़ है.

पढ़ें- हिमाचल विधानसभा चुनाव में एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी, जानिए कहां से लड़ रहे हैं चुनाव

पार्टियों के आधार पर आपराधिक मामले: साल 2004 में BJP से चुनाव लड़ने वाले 227 में से 66 (29 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. INC के 226 उम्मीदवारों में से 32 (14 फीसदी), BSP के 189 में से 21 (11 फीसदी), CPI(M) के 41 मे से 27 (66 फीसदी), HLP के 36 में से 8 (22 फीसदी) और 344 में से 36 (10 फीसदी) निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

Himachal Pradesh Criminal Candidates Details
पार्टियों के आधार पर दागी उम्मीदवार

पार्टियों के आधार पर गंभीर आपराधिक मामले: साल 2004 से BJP से चुनाव लड़ने वाले 227 में से 24 (11 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. INC के 226 उम्मीदवारों में से 10 (4 फीसदी), BSP के 189 में से 11 (6 फीसदी), CPI(M) के 41 में से 14 (34 फीसदी), HLP के 36 उम्मीदवारों में से 3 (8 फीसदी) और 344 उम्मीदवारों में से 16 (5 फीसदी) निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

पढे़ं- किन्नौर विधानसभा सीट पर चुनावी जंग में 5 उम्मीदवार, जानिए किसके खिलाफ क्या है आपराधिक मामले और कौन है बेदाग

सांसदों और विधायकों द्वारा घोषित आपराधिक मामले (पार्टियों के आधार पर) : साल 2004 से अब तक BJP के 126 में से 74 (37 प्रतिशत) सांसदों और विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. INC के 88 में से 16 (18 फीसदी) और 10 में से 3 (30 फीसदी) निर्दलीय उम्मीदवारों अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

सांसदों और विधायकों द्वारा घोषित गंभीर आपराधिक मामले: साल 2004 में से BJP के 126 मे से 17 (13 फीसदी) सांसदों और विधायकों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. INC के 88 में से 4 (5 फीसदी) और 0 से 1 (10 फीसदी) निर्दलीय सांसदों और विधायकों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

पार्टियों के आधार पर औसतन संपत्ति: राष्ट्रीय दलों में साल 2004 से BJP के 227 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹2.54 करोड़ हैं, जबकि INC के 226 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹6.72 करोड़ है. हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय दलों में HLP के 36 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति ₹94.57 लाख है और निर्दलीय 344 उम्मीदवारों की और औसतन संपत्ति ₹2.40 करोड़ है.

पार्टी के आधार पर सांसदों और विधायकों की औसत संपत्ति: राष्ट्रीय दलों में 2004 से BJP के सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति ₹2.97 करोड है, जबकि INC के 88 सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति ₹9.62 करोड़ है. हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय दलों में HLP के 1 सांसद/विधायक की औसतन संपत्ति ₹5.09 करोड़ है और निर्दलीय के 10 सांसदों और विधायकों की औसतन संपत्ति ₹10.06 करोड़ है.

साफ छवि वाले कुल उम्मीदवार: साल 2004 से विश्लेषण किए गए 1305 उम्मीदवारों में से 1089 उम्मीदवारों ने कोई भी आपराधिक मामले घोषित नहीं किए, जबकि 216 उम्मीदवारों से अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

साफ छवि वाले कुल सांसद और विधायक: साल 2004 से विश्लेषण किए गए 227 में से 161 सांसदो और विधायकों ने कोई भी मामले घोषित नहीं किए, जबकि 66 सांसदों और विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए.

Last Updated : Nov 1, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.