शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर 2023 से शुरू होगा. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र को मंजूरी दे दी है. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा. ये सत्र 5 दिन का होगा. 18 नवंबर 2023 को हुई कैबिनेट बैठक में सुखविंदर सरकार द्वारा 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित करने की सिफारिश की गई थी.
सत्ता और विपक्ष की तैयारी- हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में आयोजित होता है, इस बार भी 5 दिन के लिए विधानसभा की कार्यवाही तपोवन स्थित विधानसभा में होगी. आगामी शीतकालीन सत्र के लिए सत्ता और विपक्ष अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गया है. सत्र से पहले बीजेपी और कांग्रेस की विधायक दल की बैठक होगी. वहीं, विधानसभा स्पीकर की ओर से सर्वदलीय बैठक का भी आयोजन होगा. सत्ता और विपक्षी विधायक ने सत्र के दौरान एक दूसरे को घेरने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं.
शीतकालीन सत्र में गर्माएगी विधानसभा- इस बार शीतकालीन सत्र के दौरान कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं. सरकार की ओर से जहा आपदा के दौरान हुए नुकसान के साथ-साथ उठाए गए कदमों की जानकारी दे सकती है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से विपक्ष को केंद्र की ओर से पैकेज ना मिलने पर घेरने की तैयारी है. वहीं, बीजेपी भी गारंटियां पूरी ना होने और आपदा के प्रभावितों को राहत राशि के बंटवारे में घोटाले का आरोप लगा रही है. साथ ही कर्ज के बढ़ते बोझ को लेकर भी सत्ता और विपक्ष आमने-सामने होगा.
गौरतलब है कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार को बने एक साल होने वाला है. 8 दिसंबर 2022 को चुनावी नतीजों के बाद 11 दिसंबर 2022 को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. ऐसे में एक साल का कार्यकाल पूरा होने के तुरंत बाद हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर वार-पलटवार का दौर नजर आ सकता है.
ये भी पढ़ें: सुख की सरकार का एक साल नजदीक, 1 दिसंबर को कैबिनेट मीटिंग में जश्न की तैयारियों पर होगी चर्चा, लिए जाएंगे कई फैसले