ETV Bharat / state

नियम तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त, 1 दिन में 616 लोगों के कटे चालान

हिमाचल पुलिस लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है. साथ ही सही तरह से मास्क लगाने के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी मास्क ना पहनने पर पुलिस लोगों के चालान भी काट रही है. प्रदेश भर में 12 मई को करीब 616 लोगों के चालान काटे गए.

author img

By

Published : May 13, 2021, 8:32 PM IST

हिमाचल पुलिस
फोटो.

शिमला: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार कई पाबंदियों और बंदिशों के जरिए संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना सबसे कारगर है. ऐसे में प्रदेश सरकार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है.

लोगों से सहयोग की अपील
हिमाचल पुलिस लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है. साथ ही सही तरह से मास्क लगाने के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी मास्क ना पहनने पर पुलिस लोगों के चालान भी काट रही है. प्रदेश भर में 12 मई को करीब 616 लोगों के चालान काटे गए.

कहां कटे कितने चालान

बीबीएन में 63, बिलासपुर में 24, चंबा में 11, हमीरपुर में 42, कांगड़ा में 89, किन्नौर में 11, कुल्लू में 7, लाहौल-स्पीति में शून्य, मंडी में 74, शिमला में 24, सिरमौर में 32, सोलन में 28 और ऊना में 43 लोगों के चालान काटे गए. विभिन्न इलाकों में काटे गये इन चालनों से कुल 2 लाख 65 हजार वसूले गए हैं.

बाजार में 33 लोगों के कटे चालान
इसके अलावा प्रदेश भर में बाजारों में बिना मास्क घूम रहे 33 लोगों के चालान काटे गए. इसमें बिलासपुर में 3, चंबा में 10, कांगड़ा में 4, लाहौल-स्पीति व कुल्लू 1-1, शिमला में 1, सिरमौर में 8 और ऊना में 4 लोगों के चालान काटे गये. इससे कुल 75 हजार 500 रुपये वसूले गए.

शादी में नियम का उल्लंघन पर कटा चालान

प्रदेश भर में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि शादी समारोह में छूट देते हुए 20 लोगों को एकत्रित होने की अनुमति दी गई है. यह 20 लोग भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एकत्रित हो सकते हैं. 12 मई को कुल्लू में चार और मंडी में एक शादी समारोह का अनुमति पत्र प्राप्त हुआ. यहां पुलिस ने जाकर निरीक्षण किया. मंडी में एक शादी समारोह में नियमों के उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपये का चालान किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में कम हुआ अंडा-चिकन व्यापार, कामगारों को वेतन देना भी हुआ मुश्किल

शिमला: प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार कई पाबंदियों और बंदिशों के जरिए संक्रमण की चेन तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना सबसे कारगर है. ऐसे में प्रदेश सरकार लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रही है.

लोगों से सहयोग की अपील
हिमाचल पुलिस लगातार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है. साथ ही सही तरह से मास्क लगाने के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी मास्क ना पहनने पर पुलिस लोगों के चालान भी काट रही है. प्रदेश भर में 12 मई को करीब 616 लोगों के चालान काटे गए.

कहां कटे कितने चालान

बीबीएन में 63, बिलासपुर में 24, चंबा में 11, हमीरपुर में 42, कांगड़ा में 89, किन्नौर में 11, कुल्लू में 7, लाहौल-स्पीति में शून्य, मंडी में 74, शिमला में 24, सिरमौर में 32, सोलन में 28 और ऊना में 43 लोगों के चालान काटे गए. विभिन्न इलाकों में काटे गये इन चालनों से कुल 2 लाख 65 हजार वसूले गए हैं.

बाजार में 33 लोगों के कटे चालान
इसके अलावा प्रदेश भर में बाजारों में बिना मास्क घूम रहे 33 लोगों के चालान काटे गए. इसमें बिलासपुर में 3, चंबा में 10, कांगड़ा में 4, लाहौल-स्पीति व कुल्लू 1-1, शिमला में 1, सिरमौर में 8 और ऊना में 4 लोगों के चालान काटे गये. इससे कुल 75 हजार 500 रुपये वसूले गए.

शादी में नियम का उल्लंघन पर कटा चालान

प्रदेश भर में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. हालांकि शादी समारोह में छूट देते हुए 20 लोगों को एकत्रित होने की अनुमति दी गई है. यह 20 लोग भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एकत्रित हो सकते हैं. 12 मई को कुल्लू में चार और मंडी में एक शादी समारोह का अनुमति पत्र प्राप्त हुआ. यहां पुलिस ने जाकर निरीक्षण किया. मंडी में एक शादी समारोह में नियमों के उल्लंघन करने पर 5 हजार रुपये का चालान किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना कर्फ्यू में कम हुआ अंडा-चिकन व्यापार, कामगारों को वेतन देना भी हुआ मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.