शिमला: हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून के देरी से पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह में प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई है. प्रदेश में प्री मानसून के चलते कई जिलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 24 जून को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है. वहीं, 25 व 26 जून के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही तापमान में भी कमी आएगी.
प्री मानसून के चलते वहीं शुक्रवार सुबह राजधानी शिमला में हल्की बारिश हुई. शहर ने धुंध की सफेद चादर ओढ़ ली है और आसमान बदलों से घिरा हुआ है. मौसम विभाग के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि आज व कल कुछेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन 24 जून को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसकी वजह से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होगी. 24 जून को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है. वहीं, 25 व 26 जून के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश में मानसून जून अंत तक या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में प्रवेश कर जाएगा.
बता दें हिमाचल प्रदेश में मई और जून महीने में प्रदेश भर में जमकर बारिश हुई है. बारिश होने से न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई और कई सालों के रिकॉर्ड भी टूटे हैं. वहीं, मानसून में इस बार सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. हिमाचल प्रदेश में मानसून 20 जून के बाद ही दस्तक देता है, लेकिन इस बार जुलाई के पहले हफ्ते में ही दस्तक देने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather Update: हिमाचल में फिर शुरू हुआ बारिश का सिलसिला, मौसम के बिगड़ते मिजाज को लेकर येलो अलर्ट जारी