ETV Bharat / state

किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की हो रही कोशिश: डॉ. कुलदीप सिंह तंवर - किसान सभा हिमाचल

हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर कहा कि किसान देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर पिछले दो महीनों से शांतिप्रिय आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया के समक्ष मिसाल पेश की है. तंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन को बदनाम करने के लिए 26 जनवरी को दिल्ली में हुड़दंग मचाया गया.

Kisan Sabha fast in front of gandhi statue in shimla
किसान सभा का राष्ट्रपिता की प्रतिमा के सामने उपवास
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 1:11 PM IST

शिमलाः संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर हिमाचल किसान सभा ने शनिवार को उपवास रखा. अन्य संगठनों के साथ मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान शांति और अहिंसा का संदेश लेकर प्रदेशभर में सभा के सदस्यों ने उपवास रखा.

रिज मैदान पर रखा उपवास

राजधानी शिमला में किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर की अगुवाई में रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर सभा के सदस्यों ने उपवास रखा और मौन धरना किया . इसमें किसानों के अलावा मजदूर, छात्र, नौजवान, महिला, अधिवक्ता और नागरिक संगठनों सहित कई बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. प्रदेश के सभी जिलों में 20 से अधिक जगहों पर मौन धरना किया गया.

वीडियो

आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश

किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि किसान देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर पिछले दो महीनों से शांतिप्रिय आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया के समक्ष मिसाल पेश की है. तंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन को बदनाम करने के लिए 26 जनवरी को दिल्ली में हुड़दंग मचाया गया.

डॉ. तंवर का कहना है कि जो कुछ 26 जनवरी के दिन हुआ सब ने देखा. यह पूरी तरह से सुनियोजित था. किसानों की परेड शांतिपूर्ण तरह से हो रही थी, लेकिन उसमें उत्पात कर आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की गई.

ये भी पढे़ं- मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश

शिमलाः संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर हिमाचल किसान सभा ने शनिवार को उपवास रखा. अन्य संगठनों के साथ मिलकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान शांति और अहिंसा का संदेश लेकर प्रदेशभर में सभा के सदस्यों ने उपवास रखा.

रिज मैदान पर रखा उपवास

राजधानी शिमला में किसान सभा के राज्याध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर की अगुवाई में रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर सभा के सदस्यों ने उपवास रखा और मौन धरना किया . इसमें किसानों के अलावा मजदूर, छात्र, नौजवान, महिला, अधिवक्ता और नागरिक संगठनों सहित कई बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया. प्रदेश के सभी जिलों में 20 से अधिक जगहों पर मौन धरना किया गया.

वीडियो

आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश

किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर ने कहा कि किसान देश की राजधानी दिल्ली की सीमा पर पिछले दो महीनों से शांतिप्रिय आंदोलन कर रहे हैं. किसानों ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया के समक्ष मिसाल पेश की है. तंवर ने आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन को बदनाम करने के लिए 26 जनवरी को दिल्ली में हुड़दंग मचाया गया.

डॉ. तंवर का कहना है कि जो कुछ 26 जनवरी के दिन हुआ सब ने देखा. यह पूरी तरह से सुनियोजित था. किसानों की परेड शांतिपूर्ण तरह से हो रही थी, लेकिन उसमें उत्पात कर आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की गई.

ये भी पढे़ं- मेडिकल कॉलेज अपने स्तर पर तय करेंगे विकेशन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किये आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.