ETV Bharat / state

वात्सल्य योजना के तहत नियुक्त आउटसोर्स कर्मियों को राहत, सेवा समाप्ति पर हिमाचल हाई कोर्ट ने लगाई रोक - Vatsalya Scheme Outsourced Workers in Himachal

Himachal High Court News: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने वात्सल्य स्कीम के आउटसोर्स कर्मियों को बड़ी राहत दी है. अब इन कर्मचारियों की नौकरी नहीं जाएगी. केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार इन कर्मचारियों की सेवाएं 31 अक्टूबर 2023 तक समाप्त की जानी थी.

Himachal High Court
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 7:11 AM IST

शिमला: वात्सल्य योजना के तहत नियुक्ति पाने वाले आउटसोर्स कर्मियों को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने इस योजना में लगे आउटसोर्स कर्मियों की सेवा समाप्ति के फैसले पर रोक लगा दी है. हिमाचल हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन शर्मा ने इस संदर्भ में 33 प्रार्थियों की तरफ से दाखिल की गई याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के दौरान उन्हें अंतरिम राहत दी है. ये प्रार्थी किशोर न्याय बाल देखरेख और संरक्षण अधिनियम-2015 के तहत नियुक्त किए गए थे. इन प्रार्थियों को काउंसलर, सुपरवाइजर व हेल्पर के पद पर तैनाती मिली थी. न्यायमूर्ति रंजन शर्मा ने याचिका की प्रारंभिक सुनवाई करते हुए उनकी सेवाओं को बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं.

31 अक्टूबर 2023 तक सेवाएं समाप्त करने के थे आदेश: याचिका में दिए गए तथ्यों के अनुसार प्रार्थियों को वात्सल्य योजना के अंतर्गत नियुक्त किया गया था. उक्त योजना किशोर न्याय बाल देखरेख और संरक्षण अधिनियम-2015 के प्रावधानों के दृष्टिगत बनाई गई है. सभी कर्मी लंबे समय से महिला एवं बाल विकास सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग के अधीन अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इसी साल 11 अक्टूबर को केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेशों के तहत उनकी सेवाओं को 31 अक्टूबर 2023 से समाप्त करने के आदेश जारी किए गए. प्रार्थियों के अनुसार केंद्र सरकार का यह फैसला कानून की दृष्टि से बिल्कुल गलत है.

हिमाचल हाई कोर्ट के केंद्र सरकार के फैसले पर आदेश: हिमाचल हाई कोर्ट ने मामले का अवलोकन करते हुए प्रथम दृष्टया में पाया है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया फैसला भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 व 16 का सरासर उल्लंघन है. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने प्रतिवादियों को आदेश जारी किए कि उक्त पदों पर नई भर्ती करने से पूर्व अदालत से अनुमति ली जाए. जब तक इन पोस्टों को भरने के लिए कानूनी तौर पर वात्सल्य योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया जाता, तब तक प्रार्थियों को उक्त पदों पर कार्य करने की अनुमति हाई कोर्ट द्वारा दी गई.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सीपीएस नियुक्ति मामला, सुप्रीम कोर्ट पहुंची सुखविंदर सरकार, आज होगी सुनवाई

शिमला: वात्सल्य योजना के तहत नियुक्ति पाने वाले आउटसोर्स कर्मियों को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. अदालत ने इस योजना में लगे आउटसोर्स कर्मियों की सेवा समाप्ति के फैसले पर रोक लगा दी है. हिमाचल हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन शर्मा ने इस संदर्भ में 33 प्रार्थियों की तरफ से दाखिल की गई याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के दौरान उन्हें अंतरिम राहत दी है. ये प्रार्थी किशोर न्याय बाल देखरेख और संरक्षण अधिनियम-2015 के तहत नियुक्त किए गए थे. इन प्रार्थियों को काउंसलर, सुपरवाइजर व हेल्पर के पद पर तैनाती मिली थी. न्यायमूर्ति रंजन शर्मा ने याचिका की प्रारंभिक सुनवाई करते हुए उनकी सेवाओं को बनाए रखने के आदेश जारी किए हैं.

31 अक्टूबर 2023 तक सेवाएं समाप्त करने के थे आदेश: याचिका में दिए गए तथ्यों के अनुसार प्रार्थियों को वात्सल्य योजना के अंतर्गत नियुक्त किया गया था. उक्त योजना किशोर न्याय बाल देखरेख और संरक्षण अधिनियम-2015 के प्रावधानों के दृष्टिगत बनाई गई है. सभी कर्मी लंबे समय से महिला एवं बाल विकास सामाजिक न्याय एवं कल्याण विभाग के अधीन अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. इसी साल 11 अक्टूबर को केंद्र सरकार की तरफ से जारी आदेशों के तहत उनकी सेवाओं को 31 अक्टूबर 2023 से समाप्त करने के आदेश जारी किए गए. प्रार्थियों के अनुसार केंद्र सरकार का यह फैसला कानून की दृष्टि से बिल्कुल गलत है.

हिमाचल हाई कोर्ट के केंद्र सरकार के फैसले पर आदेश: हिमाचल हाई कोर्ट ने मामले का अवलोकन करते हुए प्रथम दृष्टया में पाया है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किया गया फैसला भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 व 16 का सरासर उल्लंघन है. हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने प्रतिवादियों को आदेश जारी किए कि उक्त पदों पर नई भर्ती करने से पूर्व अदालत से अनुमति ली जाए. जब तक इन पोस्टों को भरने के लिए कानूनी तौर पर वात्सल्य योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया जाता, तब तक प्रार्थियों को उक्त पदों पर कार्य करने की अनुमति हाई कोर्ट द्वारा दी गई.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में सीपीएस नियुक्ति मामला, सुप्रीम कोर्ट पहुंची सुखविंदर सरकार, आज होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.