ETV Bharat / state

Himachal High Court: चार न्यायिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी - चार न्यायिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी

देश उच्च न्यायालय ने 4 न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर (transfer of judicial officers)दिए. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक शर्मा को सोलन से स्थानांतरित कर सह निदेशक के पद पर हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल एकेडमी (Himachal Pradesh Judicial Academy)शिमला में लगाया गया है.

Himachal High Court
चार न्यायिक अधिकारियों का तबादला आदेश जारी
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 7:57 PM IST

शिमला: प्रदेश उच्च न्यायालय ने 4 न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर (transfer of judicial officers)दिए. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक शर्मा को सोलन से स्थानांतरित कर सह निदेशक के पद पर हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल एकेडमी (Himachal Pradesh Judicial Academy)शिमला में लगाया गया है. वहीं, सपना पांडे जो सह निदेशक के पद पर हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल एकेडमी में कार्य कर रही थी ,उन्हें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर सोलन में तैनात किया गया.

सिविल जज कुलदीप शर्मा (Civil Judge Kuldeep Sharma)को सिलाई से स्थानांतरित कर अंब में लगाया गया है. सिविल जज प्रियंका देवी (Civil Judge Priyanka Devi)को अंब से स्थानांतरित कर शिलाई में लगाया गया है.

शिमला: प्रदेश उच्च न्यायालय ने 4 न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर (transfer of judicial officers)दिए. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक शर्मा को सोलन से स्थानांतरित कर सह निदेशक के पद पर हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल एकेडमी (Himachal Pradesh Judicial Academy)शिमला में लगाया गया है. वहीं, सपना पांडे जो सह निदेशक के पद पर हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल एकेडमी में कार्य कर रही थी ,उन्हें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर सोलन में तैनात किया गया.

सिविल जज कुलदीप शर्मा (Civil Judge Kuldeep Sharma)को सिलाई से स्थानांतरित कर अंब में लगाया गया है. सिविल जज प्रियंका देवी (Civil Judge Priyanka Devi)को अंब से स्थानांतरित कर शिलाई में लगाया गया है.

ये भी पढ़ें :world TB day: कोरोना काल में टीबी के मरीजों की घटी संख्या, इस साल 250 नए मरीज आये सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.