शिमला: प्रदेश उच्च न्यायालय ने 4 न्यायिक अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर (transfer of judicial officers)दिए. अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक शर्मा को सोलन से स्थानांतरित कर सह निदेशक के पद पर हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल एकेडमी (Himachal Pradesh Judicial Academy)शिमला में लगाया गया है. वहीं, सपना पांडे जो सह निदेशक के पद पर हिमाचल प्रदेश ज्यूडिशल एकेडमी में कार्य कर रही थी ,उन्हें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर सोलन में तैनात किया गया.
सिविल जज कुलदीप शर्मा (Civil Judge Kuldeep Sharma)को सिलाई से स्थानांतरित कर अंब में लगाया गया है. सिविल जज प्रियंका देवी (Civil Judge Priyanka Devi)को अंब से स्थानांतरित कर शिलाई में लगाया गया है.
ये भी पढ़ें :world TB day: कोरोना काल में टीबी के मरीजों की घटी संख्या, इस साल 250 नए मरीज आये सामने