शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार शाम को हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की पत्नी वसंथा दत्तात्रेय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल की पत्नी को जीवनदायिनी एम्बुलेंस से आईजीएमसी लाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत ठीक है और उन्हें आईजीएमसी में ही आइसोलेट किया गया है. आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.
राज्यपाल की पत्नी आईजीएमसी अस्पताल के स्पेशल वार्ड में दाखिल
बता दें कि राज्यपाल की पत्नी वसंथा बंडारू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्रदेश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी अस्पताल के स्पेशल वार्ड में दाखिल किया गया है. यही नहीं, राजभवन के हाउस स्टाफ के भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो दिन से राज्यपाल की पत्नी की तबीयत खराब थी.
एहतियात के तौर पर उनकी कोविड जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. राज्यपाल की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर राजभवन में अफरा-तफरी फैल गई. अलबत्ता राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राजभवन में ही हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से नई बंदिशें लागू, शादी विवाह में और बढ़ी पाबंदियां
ये भी पढ़ें: कुल्लू में बाजारों का निरिक्षण करने सड़कों पर खुद उतरे एसपी, कोरोना कर्फ्यू को लेकर किया जागरूक