शिमला: हिमाचल अभी तक सेब के लिए जाना जाता है, लेकिन अब अन्य फलों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार एडीबी यानी एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से काम कर रही है. राज्य सरकार ने इसके लिए एडीबी की वित्तीय मदद से शिवा प्रोजेक्ट यानी सब ट्रॉपिकल हॉर्टिकल्चर, इरिगेशन एंड वैल्यू एडिशन रेडीनेस प्रोजेक्ट शुरू किया है. 1292 करोड़ के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लेकर अगले माह हिमाचल सरकार एडीबी के साथ करार करने जा रही है.
हिमाचल में बड़े स्तर पर होगा सब ट्रॉपिकल फ्रूट्स का उत्पादन: इस प्रोजेक्ट से हिमाचल में संतरा, नींबू, लीची, अमरूद जैसे सब ट्रॉपिकल फलों की प्रोडक्शन कई गुणा अधिक बढ़ाई जाएगी. जिसके लिए किसानों को पर्याप्त सुविधा मिलेगी. प्रोजेक्ट के तहत हिमाचल के 7 जिलों को कवर किया जाएगा. बता दें कि सेब राज्य हिमाचल को फल राज्य बनाने के लिए एचपी शिवा प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. पायलट चरण में यह चार जिलों में शुरू किया गया है, जिसमें बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर और मंडी जिले शामिल किए गए हैं. इन जिलों के करीब 200 हेक्टेयर हिस्से में 16 क्लस्टरों पर पायलट आधार पर इस दिशा में काम किया गया. इसके बाद एडीबी ने इस प्रोजेक्ट की फंडिंग को सहमति जताई है.
पांच साल यानी 2028 तक चलेगा प्रोजेक्ट: इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए 1036 करोड़ की वित्तीय सहायता एडीबी देगा, जबकि 264 करोड़ रुपए का हिस्सा राज्य सरकार को देना है. यह परियोजना 5 साल यानी 2028 तक लागू रहेगी. प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र ठाकुर ने कहा कि प्रोजेक्ट को लेकर अगले माह एडीबी के साथ करार होगा. इस प्रोजेक्ट के पूरी तरह से क्रियान्वयन के बाद हिमाचल में सब ट्रॉपिकल फ्रूट्स के उत्पादन में बड़ा इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें: Union Budget 2023: पहाड़ों में रेल के सफर का सपना क्या मोदी सरकार कर पाएगी पूरा ?, हिमाचल के लोगों ने बांधी उम्मीदें