शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने शनिवार को शिमला जिले के बसंतपुर स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया. इस अवसर पर उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश सरकार वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम में रह रहे आवासियों, निराश्रित महिलाओं, मूकबधिर बच्चों इत्यादि के लिए 10 हजार रुपये प्रति आवासी प्रति वर्ष, वस्त्र अनुदान प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी एवं सर्दियों के वस्त्रों के लिए पांच-पांच हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. इससे समाज वंचित लोगों को बेहतर कपड़े उपलब्ध होंगे.
उन्होंने आवासियों के साथ बातचीत के दौरान उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. अधिकारियों को आश्रमों में रहने वालों के साथ त्यौहार मनाने के निर्देश भी दिए गए. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संबंधित अधिकारियों को इन संस्थानों के आवासियों के साथ प्रमुख त्यौहार मनाने के निर्देश दिए ताकि इनमें अपनत्व का भाव जागृत हो. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम के आवासियों और निराश्रित महिलाओं को 500 रुपये उत्सव अनुदान प्रदान करने का निर्णय लिया गया है ताकि ये लोग भी प्रदेश के अन्य लोगों की तरह त्यौहारों को मना सकें.
निराश्रितों के लिए 101 करोड़ का फंड स्थापित: इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू निराश्रितों (Sukhashraya Kosh in Himachal) के लिए 101 करोड़ पर का सुख आश्रय फड भी स्थापित कर चुके हैं. इस फंड का उपयोग आश्रम में रहने वाले लोगों, बुजर्गों, अनाथ बच्चों और निराश्रित महिलाओं की मदद के लिए किया जाएगा. यही नहीं अनाथ बच्चों की 12वीं के बाद की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री का धामी, टिक्करघाटी, मांदरी, बागीपुल इत्यादि स्थानों पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. व्यापार मंडल सुन्नी ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
ये भी पढे़ं: हिमाचल के पूर्व मंत्री मंसाराम का निधन, IGMC शिमला में ली अंतिम सांस