शिमला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर प्रभावित स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का निर्णय लिया है. आदेशों के अनुसार प्रथम व द्वितीय श्रेणी अधिकारियों/कर्मचारियों का दो दिन का वेतन हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड में जाएगा.
सभी नियमित व अनुबंध हेल्थ केयर वर्करों का एक दिन का वेतन काटा जाएगा. इसके अलावा सभी अनुबंध व नियमित तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भी एक दिन का वेतन काटा जा सकता है. इस संबंध में सचिव (स्वास्थ्य) अमिताभ अवस्थी की ओर से सभी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों व स्वायत्त निकायों के आहरण और वितरण अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति के सिस्सू में बनेगा देश का सबसे ऊंचा क्रिकेट स्टेडियम, जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू