शिमलाः कोरोना से प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार से 3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की है. हिमाचल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है लेकिन आने वाले समय में सिलेंडर की कमी हो सकती है. इसको लेकर आज हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार से 3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर मांग की है.
हिमाचल में कोरोना की स्थिति गंभीर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति गंभीर होती जा रही है. कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 हजार से ज्यादा बेड क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य रखा था, उसको पूरा कर लिया है.
प्रदेश में अबतक 1,335 लोगों की मौत
प्रदेश में अबतक 88,196 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. सोमवार को देपहर में आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 13,344 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में अभी तक कोरोना से 1,335 लोग जान गवां चुके हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी होने लगी है.
मुख्य अस्पताल 85 प्रतिशत से अधिक भरे हुए हैं. आईजीएमसी शिमला सहित जिला अस्पतालों में स्थिति गंभीर होती रही है. आईजीएमसी शिमला में 147 में से 132 बेड भरे हुए हैं. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में 115 में से 102 बेड भरे हुए हैं. मेडिकल कॉलेज टांडा में 108 में से 89 बेड भरे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः- कारसेवा संस्था ने की विधवा महिला की मदद, हर माह राशन देने का भी दिया आश्वासन