ETV Bharat / state

फाइनेंस सेक्रेटरी का कार्यभार देखेंगे देवेश कुमार, मनीष गर्ग बने रहेंगे मुख्य निर्वाचन अधिकारी

सुक्खू सरकार ने आईएएस देवेश कुमार को प्रधान सचिव वित्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है. वहीं, हिमाचल सरकार ने एक दिन पहले ही मनीष गर्ग से अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया है. ऐसे में अब मनीष गर्ग मुख्य निर्वाचन अधिकारी का ही कार्यभार संभालेंगे. (Himachal Finance Secretary Devesh Kumar) (Himachal Chief Electoral Officer Manish Garg)

Etv Bharat
फाइनेंस सेक्रेटरी का कार्यभार देखेंगे देवेश कुमार,
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 1:37 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी देवेश कुमार को प्रधान सचिव वित्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. देवेश कुमार शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव पद पर तैनात है. इसके अलावा उनके पास प्रधान सचिव पर्यटन का भी कार्यभार हैं. अब सरकार ने उनको वित्त सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. सरकार ने यह फेरबदल केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के बाद किया है.

केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए मनीष गर्ग को प्रधान वित्त सचिव के पद से हटाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर ही रखने के निर्देश दिए थे. हालांकि, मनीष गर्ग मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात हैं, लेकिन सरकार ने उनको प्रधान सचिव वित्त और प्लानिंग का अतिरिक्त कार्यभार के लिए रखा था. चुनाव आयोग ने सरकार को 20 अक्टूबर तक मनीष गर्ग से अतिरिक्त कार्यभार वापस लेने की डेडलाइन दी थी. राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही मनीष गर्ग से अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया है. अब मनीष गर्ग मुख्य निर्वाचन अधिकारी का ही कार्यभार देखेंगे.

सरकार करेगी प्रशासनिक फेरबदल: हिमाचल प्रदेश सरकार जल्दी अब प्रशासनिक फेर बदल करेगी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई जिलों के डीसी और अन्य अधिकारी बदले जाने हैं. यही नहीं हिमाचल से 20 आईएएस और 10 आईपीएस अधिकारी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में ड्यूटी पर भी लगाए गए हैं. ऐसे में सरकार कई के विभागों में फेरबदल कर सकती है. वहीं, चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार दूसरे को दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 5 राज्यों में चुनावी ड्यूटी पर जाएंगे हिमाचल के IAS और IPS अधिकारी, प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल संभव

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारी देवेश कुमार को प्रधान सचिव वित्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. देवेश कुमार शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव पद पर तैनात है. इसके अलावा उनके पास प्रधान सचिव पर्यटन का भी कार्यभार हैं. अब सरकार ने उनको वित्त सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया है. सरकार ने यह फेरबदल केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के बाद किया है.

केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए मनीष गर्ग को प्रधान वित्त सचिव के पद से हटाकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर ही रखने के निर्देश दिए थे. हालांकि, मनीष गर्ग मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात हैं, लेकिन सरकार ने उनको प्रधान सचिव वित्त और प्लानिंग का अतिरिक्त कार्यभार के लिए रखा था. चुनाव आयोग ने सरकार को 20 अक्टूबर तक मनीष गर्ग से अतिरिक्त कार्यभार वापस लेने की डेडलाइन दी थी. राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही मनीष गर्ग से अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया है. अब मनीष गर्ग मुख्य निर्वाचन अधिकारी का ही कार्यभार देखेंगे.

सरकार करेगी प्रशासनिक फेरबदल: हिमाचल प्रदेश सरकार जल्दी अब प्रशासनिक फेर बदल करेगी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई जिलों के डीसी और अन्य अधिकारी बदले जाने हैं. यही नहीं हिमाचल से 20 आईएएस और 10 आईपीएस अधिकारी पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में ड्यूटी पर भी लगाए गए हैं. ऐसे में सरकार कई के विभागों में फेरबदल कर सकती है. वहीं, चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार दूसरे को दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: 5 राज्यों में चुनावी ड्यूटी पर जाएंगे हिमाचल के IAS और IPS अधिकारी, प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल संभव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.