शिमला: हिमाचल प्रदेश में आई आपदा से निपटने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा राहत कोष का गठन किया. जिसके बाद कई राज्य, संगठन, कंपनी और समाजसेवी ने आपदा कोष में बढ़-चढ़कर कर दान दिया है. इसी क्रम में कई मंदिर ट्रस्ट भी आई आपदा की इस घड़ी में पीड़ितों और राहत कार्यों में सहायता करने के लिए आगे आया हैं. माता चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट ने प्रदेश में राहत कार्यों के लिए आपदा राहत कोष में 2 करोड़ रुपये दान दिया.
माता चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट ने जुलाई में मंडी और कुल्लू जिलें में भारी बारिश से आई बाढ़ से बने आपदा के हालात से निपटने के लिए मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं. मंदिर ट्रस्ट ने 'आपदा राहत कोष' के लिए एकमुश्त 2 करोड़ रुपये जमा किया है. चिंतपूर्णी विधायक सुदर्शन सिंह बब्लू ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को 2 करोड़ का चेक सौंपा है.
-
विधायक श्री सुदर्शन बबलू ने माता श्री चिंतपूर्णी न्यास की तरफ से आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया। इस अंशदान के लिए माता श्री चिंतपूर्णी न्यास का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।#आपदा_राहत_कोष pic.twitter.com/Xjbx3rBzBA
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">विधायक श्री सुदर्शन बबलू ने माता श्री चिंतपूर्णी न्यास की तरफ से आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया। इस अंशदान के लिए माता श्री चिंतपूर्णी न्यास का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।#आपदा_राहत_कोष pic.twitter.com/Xjbx3rBzBA
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 1, 2023विधायक श्री सुदर्शन बबलू ने माता श्री चिंतपूर्णी न्यास की तरफ से आपदा राहत कोष के लिए 2 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया। इस अंशदान के लिए माता श्री चिंतपूर्णी न्यास का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।#आपदा_राहत_कोष pic.twitter.com/Xjbx3rBzBA
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 1, 2023
वहीं, इससे पहले श्री ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट ने भी आपदा राहत कोष में 5 करोड़ रुपये दान दिया था. यह चेक विधायक संजय रतन ने सीएम सुक्खू को सौंपा था. वहीं, सीएम सुक्खू ने मंदिर ट्रस्टों की इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा हिमाचल के मंदिर ट्रस्ट आपदा राहत कोष में दान कर रहे हैं. ताकि आपदा से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने में धन की कमी न हो. इन ट्रस्टों के 'आपदा राहत कोष' में दान देने से सरकार को प्रभावितों को राहत प्रदान करने में काफी मददगार साबित होगी. सीएम सुक्खू ने बताया कि आपदा से राज्य को 12,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
इसके अलावा 'केयर' एनजीओ के परियोजना निदेशक रमेश अत्री ने सीएम सुक्खू को 18 एनजीओ की ओर से आपदा राहत कोष के लिए 2 लाख रुपये का चेक सौंपा है. वहीं, सीएम ने इस योगदान के लिए सभी का धन्यवाद किया है.