ETV Bharat / state

8 दिसबंर को भारत बंद का हिमाचल कांग्रेस ने किया समर्थन, लोगों से की ये अपील - हिमाचल प्रदेश न्यूज

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के किसानों के 8 दिसबंर के प्रस्तावित भारत बंद का आमजन से पूरा समर्थन की अपील है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस देश के किसानों के साथ खड़ी है. केंद्र ने जिस प्रकार देश के किसानों को अपनी मांगों के लिए दिल्ली जाने से रोकने के लिए उनपर आंसू गैस,लाठियां भांजी, पानी की बौछारें कर उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 7:31 PM IST

शिमला: किसानों के समर्थन में आठ दिसबंर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. वहीं, कांग्रेस भी इसके समर्थन आई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के किसानों के 8 दिसबंर के प्रस्तावित भारत बंद का आमजन से पूरा समर्थन की अपील है.

उन्होंने कहा है कि देश के किसानों पर थोपे गए नए कृषि कानूनों का कांग्रेस पहले से ही विरोध करती आई है और 8 दिसबंर के किसानों के प्रस्तावित भारत बंद का कांग्रेस पुरजोर समर्थन करती है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस देश के किसानों के साथ खड़ी है. केंद्र ने जिस प्रकार देश के किसानों को अपनी मांगों के लिए दिल्ली जाने से रोकने के लिए उनपर आंसू गैस,लाठियां भांजी, पानी की बौछारें कर उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया.

सरकार किसानों के प्रति कोई सकारात्मक सोच नहीं रखती

उन्होंने कहा कि आज भी यह किसान सीमा पर बैठ कर सरकार से इन काले कानूनों को रद्द कर वापसी लेने की शांतिपूर्ण तरीके से मांग कर रहें हैं. उन्होंने कहा है कि किसानों के साथ अब तक कि केंद्र सरकार की बैठकों में कोई निर्णय न लिया जाने से साफ है कि वह किसानों के प्रति कोई सकारात्मक सोच नहीं रखती.

राठौर ने कहा कि इन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस ने एक लाख से अधिक प्रदेश से किसानों का एक हस्ताक्षर अभियान चलाया था.यह सब हस्ताक्षर अखिल भारतीय कांग्रेस के द्वारा देश के राष्ट्रपति को भेजे जा चुके है.

अक्टूबर माह में मंडी में एक बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित किया था

उन्होंने बताया है कि इन नए कृषि कानूनों के विरोध में अक्टूबर माह में मंडी में एक बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित किया था, जबकि हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा व सिरमौर जिला में किसानों की एक बड़ी ट्रैक्टर रैली आयोजित कर इस कानून का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे किसानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था.

राठौर ने प्रदेश के सभी कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी पार्टी संगठनों, विभागों से किसानों के इस भारत बंद को अपना पूरा समर्थन देने व इसमें शामिल होने को कहा है. उन्होंने प्रदेश के आम लोगों से भी किसानों को अपना पूरा समर्थन देने का आह्वान करते हुए कहा है कि देश के किसानों की रक्षा के लिए सब एकजुट होकर आगे आएं.

शिमला: किसानों के समर्थन में आठ दिसबंर को भारत बंद का आह्वान किया गया है. वहीं, कांग्रेस भी इसके समर्थन आई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में देश के किसानों के 8 दिसबंर के प्रस्तावित भारत बंद का आमजन से पूरा समर्थन की अपील है.

उन्होंने कहा है कि देश के किसानों पर थोपे गए नए कृषि कानूनों का कांग्रेस पहले से ही विरोध करती आई है और 8 दिसबंर के किसानों के प्रस्तावित भारत बंद का कांग्रेस पुरजोर समर्थन करती है. राठौर ने कहा कि कांग्रेस देश के किसानों के साथ खड़ी है. केंद्र ने जिस प्रकार देश के किसानों को अपनी मांगों के लिए दिल्ली जाने से रोकने के लिए उनपर आंसू गैस,लाठियां भांजी, पानी की बौछारें कर उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया.

सरकार किसानों के प्रति कोई सकारात्मक सोच नहीं रखती

उन्होंने कहा कि आज भी यह किसान सीमा पर बैठ कर सरकार से इन काले कानूनों को रद्द कर वापसी लेने की शांतिपूर्ण तरीके से मांग कर रहें हैं. उन्होंने कहा है कि किसानों के साथ अब तक कि केंद्र सरकार की बैठकों में कोई निर्णय न लिया जाने से साफ है कि वह किसानों के प्रति कोई सकारात्मक सोच नहीं रखती.

राठौर ने कहा कि इन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस ने एक लाख से अधिक प्रदेश से किसानों का एक हस्ताक्षर अभियान चलाया था.यह सब हस्ताक्षर अखिल भारतीय कांग्रेस के द्वारा देश के राष्ट्रपति को भेजे जा चुके है.

अक्टूबर माह में मंडी में एक बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित किया था

उन्होंने बताया है कि इन नए कृषि कानूनों के विरोध में अक्टूबर माह में मंडी में एक बड़ा किसान सम्मेलन आयोजित किया था, जबकि हमीरपुर, ऊना, कांगड़ा व सिरमौर जिला में किसानों की एक बड़ी ट्रैक्टर रैली आयोजित कर इस कानून का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था, जिससे किसानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था.

राठौर ने प्रदेश के सभी कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी पार्टी संगठनों, विभागों से किसानों के इस भारत बंद को अपना पूरा समर्थन देने व इसमें शामिल होने को कहा है. उन्होंने प्रदेश के आम लोगों से भी किसानों को अपना पूरा समर्थन देने का आह्वान करते हुए कहा है कि देश के किसानों की रक्षा के लिए सब एकजुट होकर आगे आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.