शिमलाः हिमाचल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के पैसे के लेन-देन को लेकर हुई गिरफ्तारी पर प्रदेश कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से मामले की गहनता से जांच करने और इस मामले में जो भी संलिप्त हैं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि केंद्र के बाद अब हिमाचल में भी घोटाले सामने आ रहे हैं और जो सच्चाई का नकाब पहने हुए थे, वह अब उतरना शुरू हो गया है. दिल्ली में पीपीई किट के बाद हिमाचल में भी मंहगे दामों पर सेनिटाइजर, पीपीई किट खरीदने के आरोपों के बाद अब स्वास्थ्य अधिकारी भी पैसे के लेन देन के मामले में गिरफ्तार हुआ है.
इस मामले में सरकार अपनी जांच का दायरा बढ़ा कर गहनता से जांच करे और जल्द से जल्द पता करे कि इस मामले में कौन-कौन शामिल हैं, साथ ही अगर इस घोटाले में कोई राजनीतिक आका भी है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.
राठौर ने कहा कि आज जहां पूरा देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, वहीं, कुछ लोग इस समय में भी पैसे कमाने में लगे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्ती से पेश आए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. प्रदेश में आने वाले समय में प्रदेश में बहुत बड़े घोटाले सामने आने वाले हैं.
इसके अलावा हिमाचल में कोरोना संक्रमण के चलते बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों को रखने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों पर भी राठौर ने सवाल खड़े किए हैं और क्वारंटाइन सेंटर में लोगों के लिए उचित व्यवस्था न करने के आरोप लगाए. साथ ही उन्होंने सरकार से होटलों और रेस्टहाउस को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाने की मांग की.
कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार बाहर से लोगों को लाए, लेकिन उन्हें होम क्वारंटाइन की जगह क्वारंटाइन सेंटर में रखे और उनके समय-समय कोरोना टेस्ट करे, जिससे समय रहते इस बीमारी का पता लगाया जा सके.
पढ़ेंः लॉकडाउन के चलते प्रकृति में निखार, चमेरा झील का पानी हुआ साफ