शिमला: हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती के दौरान तत्तकालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम न लेने और गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में न पहुंचने पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांंग्रेस ने समारोह का राजनीतिकरण करने के आरोप लगाए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पूर्ण राज्यतव दिवस पूरे प्रदेश के लोगों का था, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसका राजनीतिकरण किया. शहर भर में बीजेपी नेताओं के कटआउट लगाए गए, जबकि हिमाचल के लिए इनका कोई योगदान नहीं रहा है.
शाह ने किया हिमाचलियों का अपमान
राठौर ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के समारोह में आने के लिए सरकार ने खूब प्रचार किया गया. बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए, लेकिन अमित शाह ने समारोह में वर्चुअल माध्यम से भी से जुड़ने की जहमत नहीं उठाई. राठौर ने इसे हिमाचलियों का अपमान ठहराया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंच से एक बार भी इंदिरा गांधी का नाम तक नहीं लिया, जबकि उन्होंने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया है.
सरकार पर फिजूलखर्ची का आरोप
राठौर ने कहा कि स्वर्ण जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री ने 50 साल का रोडमैप तैयार करने की बात कही, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 2 साल का रोड मैप के बारे में ही सोचना चहिए और प्रदेश में विकास कार्य करने चहिए. राठौर ने सरकार पर फिजूलखर्ची करने के आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार कार्यक्रमों में फिजूलखर्चा कर रही है और इसका बोझ जनता को उठाना पड़ रहा है.
राठौर ने कहा कि आने वाले समय में भी पीएम मोदी का भी कार्यक्रम करने की बात कही गई है. इस पर भी का पैसा खर्च किया जाएगा, जिससे हिमाचल की आने वाली पीढ़ी कर्ज तले दब जाएगी.
ये भी पढ़ें: नालागढ़ में किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, कृषि कानून रद्द करने की मांग