ETV Bharat / state

हिमाचल में बेरोजगारी का आंकड़ा 10 लाख से ऊपर, BJP ने जमकर किया सत्ता का दुरुपयोग- प्रतिभा सिंह

author img

By

Published : Oct 27, 2022, 8:02 PM IST

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि बीजेपी ने पूरे प्रदेश का संतुलित विकास नहीं किया. पूर्व की वीरभद्र सरकार ने जिन योजनाओं को शुरू किया था भाजपा ने सिर्फ उसका फीता काटने का काम किया है. बीजेपी पर प्रतिभा ने सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया. पढ़ें.

raw
raw

रामपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ( Himachal Congress President Pratibha Singh) ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने सत्ता का खुल कर दुरुपयोग करते हुए प्रदेश को आर्थिक कंगाली पर लाकर खड़ा कर दिया है.उन्होंने कहा कि आज प्रदेश 70 हजार करोड़ के कर्ज में डूब गया है. प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 10 लाख से ऊपर चला गया है.

पढ़ें- हार से डर रही है भाजपा, इसलिए हर जिले में करवा रही प्रधानमंत्री के दौरे: प्रतिभा सिंह

बोलीं प्रतिभा सिंह- 'बीजेपी ने नहीं किया प्रदेश का संतुलित विकास': गुरुवार को रामपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं व चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ( Pratibha Singh Targets BJP) ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही प्रदेश का संतुलित विकास किया, जबकि भाजपा ने इसमें बड़ा भेदभाव किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने इस कार्यकाल में केवल उन योजनाओं के फीते काटे जो पूर्व सीएम वीरभद्र की कांग्रेस सरकार ने शुरू किए थे.

"मुख्यमंत्री ने अभी कुछ माह पूर्व आनन फानन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बगैर किसी बजट के घोषणाएं कर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास किया है. अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने कभी भी प्रदेश की समस्याओं की कोई सुध नहीं ली. कर्मचारियों से भेदभाव किया गया."- प्रतिभा सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की अपील: प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन को तुरंत बहाल करेगी. सरकारी कार्यलयों में पड़े रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके अतिरिक्त मंहगाई से राहत देने के लिये महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की आर्थिक सहायता व घरेलू उयोग की 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिये 680 करोड़ की एक स्टार्टअप योजना शुरू की जाएगी. कांग्रेस जो कहती है उसे पूरा करती है. साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से कांग्रेस को मजबूत करने व पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने का आग्रह किया.

रामपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ( Himachal Congress President Pratibha Singh) ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने सत्ता का खुल कर दुरुपयोग करते हुए प्रदेश को आर्थिक कंगाली पर लाकर खड़ा कर दिया है.उन्होंने कहा कि आज प्रदेश 70 हजार करोड़ के कर्ज में डूब गया है. प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 10 लाख से ऊपर चला गया है.

पढ़ें- हार से डर रही है भाजपा, इसलिए हर जिले में करवा रही प्रधानमंत्री के दौरे: प्रतिभा सिंह

बोलीं प्रतिभा सिंह- 'बीजेपी ने नहीं किया प्रदेश का संतुलित विकास': गुरुवार को रामपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं व चुनावी सभाओं को सम्बोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ( Pratibha Singh Targets BJP) ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव ही प्रदेश का संतुलित विकास किया, जबकि भाजपा ने इसमें बड़ा भेदभाव किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने इस कार्यकाल में केवल उन योजनाओं के फीते काटे जो पूर्व सीएम वीरभद्र की कांग्रेस सरकार ने शुरू किए थे.

"मुख्यमंत्री ने अभी कुछ माह पूर्व आनन फानन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बगैर किसी बजट के घोषणाएं कर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास किया है. अपने पांच साल के कार्यकाल में उन्होंने कभी भी प्रदेश की समस्याओं की कोई सुध नहीं ली. कर्मचारियों से भेदभाव किया गया."- प्रतिभा सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

पार्टी प्रत्याशी को वोट देने की अपील: प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन को तुरंत बहाल करेगी. सरकारी कार्यलयों में पड़े रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसके अतिरिक्त मंहगाई से राहत देने के लिये महिलाओं को हर माह 1500 रुपए की आर्थिक सहायता व घरेलू उयोग की 300 यूनिट बिजली निशुल्क दी जाएगी. प्रतिभा सिंह ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिये 680 करोड़ की एक स्टार्टअप योजना शुरू की जाएगी. कांग्रेस जो कहती है उसे पूरा करती है. साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से कांग्रेस को मजबूत करने व पार्टी प्रत्याशी को विजय बनाने का आग्रह किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.