शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान कांग्रेस पार्टी ने मीडिया और सोशल मीडिया पर पार्टी और अपने नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है.
कांग्रेस अनुशासन समिति की इस बैठक में एक कमेटी का गठन किया है. ये कमेटी मीडिया में अपने ही नेताओं के खिलाफ बयान देने वालों पर नजर रखेगी. धनीराम शांडिल ने पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं की ओर से मीडिया में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी को भी अनुशासनहीनता के दायरे में लाते हुए, गठित कमेटी के सदस्यों की जिम्मेदारियां तय कर दी हैं.
विधायक पवन काजल सामान्य शिकायतें, चेतराम ठाकुर प्रिंट मीडिया व वीरेंद्र सूद सोशल मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पार्टी विरोधी खबरों व अपने नेताओं के खिलाफ किसी भी बयानबाजी पर कड़ी नजर रखेंगे. जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता शर्मिला पटियाला को सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
इस बैठक में पदाधिकरियों के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी गई कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी में अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा. कांग्रेस पार्टी के नियम सभी के लिए बराबर हैं और सभी को इसके नियमों का पालन करना होगा.
धनीराम शांडिल ने सभी पदाधिकारियों व नेताओं से अनुशासन में रहने का आह्वान किया. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देशों के अनुसार
पढ़ें: साहब! 2 सवारियों के साथ तेल खर्च ही होगा पूरा, हम कमायेंगे क्या और खाएंगे क्या?