शिमलाः पड़ोसी राज्यों में लॉकडाउन लगने के बाद हिमाचल में भी लॉकडाउन की तैयारियों को लेकर जयराम ठाकुर सरकार ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. आज शाम को शिमला के होटल पीटरहॉफ में होने वाली है. इस मीटिंग में जयराम ठाकुर लॉकडाउन लगाने से पहले सभी दलों को भरोसे में लेना चाह रहे हैं.
हिमाचल में कोरोना से स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है. इस स्थिति से निपटने के जयराम विपक्षी दलों से सलाह भी ले सकते हैं. प्रदेश में वर्तमान में 21,260 एक्टिव केस हैं. 1622 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गवा चुके हैं.
हिमाचल में कोरोना का कहर!
हिमाचल में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. उसको देखते हुए स्थिति गंभीर हो गई है. हालांकि प्रदेश सरकार ने कुछ पाबंदियां लगाई हैं लेकिन कोरोना की बढ़ती को नियंत्रित करने में नाकाफी हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार जल्द ही लॉकडाउन जैसा बाद कदम उठा सकती है.
ये भी पढ़ें:- हिमाचल में कोरोना का कहर! सोमवार को 43 लोगों की मौत, 2630 नए मामले आए सामने