शिमलाः हिमाचल के 13वें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज 55 साल के हो गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना का शुभारंभ किया. इससे डिजिटल राशन कार्ड की सुविधा से कार्डधारक किसी भी प्रदेश के डिपो से अपने कोटे का राशन खरीद सकेंगे. इसके अलावा अब डिपुओं में उपभोक्ताओं को फोर्टीफाइड आटा भी मिलेगा.
गौरतलब है कि वर्तमान समय में प्रदेश में 4,954 उचित मूल्य की दुकानों से करीब 72.90 लाख उपभोक्ताओं को खाद्य वस्तुओं के अतिरिक्त मिट्टी तेल का वितरण करता है. राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का शुभारंभ करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश देश का पांचवां ऐसा राज्य बनेगा, जहां यह योजना शुरू की जा रही है. इससे पहले यह योजना पश्चिमी बंगाल, गुजरात, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में शुरू की जा चुकी है.
बता दें कि 6 जनवरी 1965 को जन्मे जयराम ठाकुर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 28 साल की उम्र में की थी. पहली बार विधानसभा चुनाव और लोकसभा के मंडी सीट से उपचुनाव पर जयराम ठाकुर हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें- जन्मदिन विशेष: छात्र राजनीति से सत्ता के शिखर तक सीएम जयराम ठाकुर का सफर
लेकिन समय आगे बढ़ा और जयराम ठाकुर को फिर भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा. इस बार उन्होंने जीत हासिल की और लगातार पांच बार सराज विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने. वर्तमान में जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश के सीएम पद पर आसीन हैं. जयराम ठाकुर प्रदेश की भाजपा सरकार में 2009-2012 तक ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- छह जनवरी : इंदिरा गांधी के हत्यारों को आज के ही दिन दी गई थी फांसी
ये भी पढ़ें- हिमाचल 2020: चुनौतियों के पहाड़ पर कैसी रहेगी विकास की रफ्तार और सियासत की चाल
ये भी पढ़ें- मनाली विंटर कार्निवल के आगाज पर जमकर थिरके सीएम जयराम ठाकुर