पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी प्रत्याशी अपनी जीत के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. वहीं पंचकूला से मेयर पद के उम्मीदवार व सभी वार्डों के बीजेपी प्रत्याशियों के हक में प्रचार करने के लिए मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खटोली गांव में पहुंचे. जहां लोगों ने उन्हें पगड़ी पहनाकर उनका अभिवादन किया.
कार्यक्रम में अपने लिए वोट की अपील करते हुए मेयर पद के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल ने अपने विजन के बारे में गांव वासियों को बताया और कहा कि पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने जो विकास कार्य पंचकूला से सटे गांव के लिए किए हैं. उन कामों को संकल्प पत्र में अंकित किया है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने गांवों में काफी विकास किया है. जिसमें सीवरेज का काम प्रमुख है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बचे हुए गांव में भी कामों को जल्द पूरा करा दिया जाएगा.
हरियाणा और हिमाचल आपस में भाई हैं: जयराम ठाकुर
वहीं हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के निगम चुनाव के प्रचार के लिए वे यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा व हिमाचल दोनों आपस में भाई हैं. इसलिए वे चाहेंगे कि हमारे हरियाणा के भाई खुशहाल रहें और आप सभी बीजेपी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाएं.
बीजेपी को लेकर ग्रामीणों में दिख रहा जबरदस्त जोश: जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से कार्यक्रम में गांव वासियों में जोश दिख रहा है. उसे देख कर उन्हें विश्वास है कि नगर निगम चुनाव में पंचकूला से मेयर पद के प्रत्याशी कुलभूषण गोयल जरूर जीतेंगे. जिसके लिए उन्होंने कुलभूषण गोयल को शुभकामनाएं दे दी है.
हिमाचल के किसान मोदी जी के साथ हैं: जयराम ठाकुर
वही हिमाचल के किसानों द्वारा किसान आंदोलन को समर्थन देने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वे नहीं जानते कि हिमाचल के कौन से किसानों ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल का किसान कहता है कि जो प्रधानमंत्री मोदी जी कह रहे हैं. हम वहीं मानते हैं और मोदी जी के साथ हैं.
ये भी पढ़ें: अंबालाः किसानों ने सीएम के काफिले को रोका, पुलिस के साथ हाथापाई