शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक आज होने जा रही है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है. करीब एक माह के बाद होने जा रही इस बैठक में बजट सत्र बुलाने को लेकर फैसला होगा. इस बैठक में कर्मचारी चयन आयोग के बारे में भी कोई फैसला सरकार ले सकती है. इसके अलावा इसमें पूर्व सरकार के समय में खोले गए शिक्षण संस्थानों को लेकर भी सरकार फैसला ले सकती है.
सुक्खू सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की कैबिनेट बैठक आज होगी. कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की तिथि फाइनल की जाएगी. सरकार इस माह के अंत या मार्च के पहले सप्ताह से बजट सत्र बुला सकती है. इस बैठक में कर्मचारी चयन आयोग के संबंध में कोई फैसला सरकार करेगी. सरकार ने पेपर लीक होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को निलंबित कर रखा है. सरकार ने इसकी जांच शुरू की है. सरकार को शिक्षा सचिव की जांच की रिपोर्ट मिल गई है. इसके अलावा विजिलेंस ने भी अपनी एक रिपोर्ट सरकार को दी है. ऐसे में सरकार इस पर फैसला ले सकती है क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग को निलंबित करने से कई भर्तियां लटकी है.
दोनों सब कमेटियां कैबिनेट में रिपोर्ट पेश करेंगी: हिमाचल में चुनाव के समय एक लाख युवाओं को फौरी रोजगार देने और महिलाओं को हर माह 1500 रुपए सम्मान निधी देने की गारंटी कांग्रेस ने दी है. 1500 रुपए के संबंध में एक सब कमेटी स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में बनी है जिसने अपनी रिपोर्ट तैयार कर दी है, जो कि इस बैठक में रखी जाएगी. कैबिनेट सब कमेटी ने करीब 10.53 लाख महिलाओं को 1500 रुपए की सम्मान निधि देने की सिफारिश की है, ऐसे में कैबिनेट इसके लिए महिलाओं की पात्रता तय करेगी. सरकार बजट में इस योजना को लागू करने का प्रावधान करेगी. युवाओं को रोजगार देने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में बनी सब कमेटी भी अपनी रिपोर्ट पेश कर सकती है.
पूर्व सरकार के समय में खोले गए शिक्षण संस्थानों पर होगा फैसला: इसके अलावा शिक्षा विभाग में पूर्व सरकार के समय में खोले गए स्कूलों को बंद करने पर भी कोई फैसला सरकार लेगी. राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने के लिए जमीन चिन्हित करने के अलावा इसके लिए अब तक विभाग द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी भी इसमें दी जाएगी. शिक्षा विभाग में खाली पड़े पदों को भरने के संबंध में भी फैसला सरकार करेगी. इनके अलावा अन्य विभागों के एजेंडे भी इस बैठक में रखे जाएंगे.
13 जनवरी को हुई थी सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली कैबिनेट: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट 13 जनवरी को हुई थी, जिसमें कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन लागू करने का फैसला लिया था. इसके अलावा महिलाओं को 1500 रुपए देने, 1 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए दो सब कमेटी का भी गठन किया गया था. इस तरह करीब एक माह बाद कैबिनेट की बैठक हो रही है, जिसमें सरकार कई फैसले ले सकती है.
ये भी पढ़ें: CM सुक्खू का अफसरों को आदेश, फोरलेन प्रभावितों को भू अधिग्रहण का समय पर दें मुआवजा