शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली को रवाना हो गए. मुख्यमंत्री बीते दिन मनाली गए थे जहां उन्होंने आज विंटर कार्निवाल का शुभारंभ किया. इसके बाद मुख्यमंत्री वहां से दिल्ली रवाना हो गए. मुख्यमंत्री कैबिनेट के गठन को लेकर हाईकमान से चर्चा करेंगे और इसके बाद 3 दिसंबर को धर्मशाला जाएंगे, जहां वह अभिनंदन रैली में शिरकत करने के साथ ही 4 से 6 तक धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहे विधानसभा सत्र में शीतकालीन सत्र में शिरकत करेंगे.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में कैबिनेट गठन को लेकर केंद्रीय हाईकमान से चर्चा करेंगे. वह हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ बैठक करेंगे, इसके अलावा वह पार्टी के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. वह प्रियंका गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं और कल धर्मशाला में होने जा रही अभिनंदन रैली में शामिल होने का उनका न्यौता दे सकते हैं. पार्टी हाईकमान के साथ चर्चा के बाद वह कैबिनेट को फाइनल कर सकते हैं. मुख्यंत्री कैबिनेट के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. (Himachal Cabinet Expansion) (cm Sukhvinder Singh Sukhu)
कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के लिए विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है. बताया जा रहा है कि मुख्यंमंत्री जिन विधायकों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाना चाह रहे हैं, वे इसके लिए तैयार नहीं है. अध्यक्ष पद के लिए अभी तक पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं भटियात से विधायक कुलदीप पठानिया, सोलन से कर्नल धनीराम शांडिल, किन्नौर से जगत सिंह और लाहौल स्पीति रवि ठाकुर का नाम चर्चा में है.
20 दिन बाद भी तय नहीं हो पाई कैबिनेट: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार बने हिमाचल में 20 दिन हो गए हैं. हिमाचल में 11 दिसंबर को कांग्रेस सरकार बनी थी. इस दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने शपथ ली थी. लेकिन अभी तक कैबिनेट का गठन नहीं हो पाया है. (CM ukhvinder Singh Sukhu Delhi Visit)
ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी कैबिनेट का गठन 7 दिसंबर से पहले कर सकते हैं क्योंकि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर इसके बाद करीब एक सप्ताह के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. पारिवारिक समारोह के चलते राज्यपाल 7 दिसंबर से एक सप्ताह के लिए गोवा में रहेंगे. इसके बाद वह 15 दिसंबर को हिमाचल आएंगे. ऐसे में धर्मशाला में होने वाले जा रहे विधानसभा के आखिरी दिन वह कैबिनेट का गठन कर सकते हैं. अगर ऐसा नहीं करते तो कैबिनेट का गठन 15 दिसंबर के बाद ही संभव हो पाएगा.
सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल में मंत्री पद के कई हैं प्रबल दावेदार: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल में कई प्रबल दावेदार हैं. इनमें शिमला जिला से विक्रमादित्य सिंह, रोहित ठाकुर, अनिरुद्ध सिंह, कुलदीप सिंह राठौर हैं. कांगड़ा जिला से चंद्र कुमार, सुधीर शर्मा, आशीष बुटेल, संजय रत्न प्रमुख दावेदार हैं. सोलन जिला से कर्नल धनीराम शांडिल, सिरमौर से हर्षवर्धन चौहान, किन्नौर से जगत सिंह नेगी, कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर, बिलासपुर से राजेश धर्माणी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में हार के बाद पहली बार आंसू नहीं रोक पाए जयराम ठाकुर, फूट फूट कर रोए