शिमला: सुखविंदर सिंह सरकार का पहला विधानसभा बजट सत्र 2023 का आज आगाज हो चुका है. सीएम सुखविंदर सिंह ने पूर्व मंत्री मनसा राम के निधन पर शोक उदगार व्यक्त किया. वहीं, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने भी शोक उदगार व्यक्त किया. इसके पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 2003 में पहली बार जब विधायक बनने पर जिस ऑल्टो कार से पहुंचे थे. उसी से आज विधासभा पहुंचे. सदन में आज 46 प्रशन आज सदस्यों के लगे हैं. इसके अलावा सरकार आज वाटर सेस और नगर निगम संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगी. इसके अलावा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज सदन में अनुपूरक विधेयक पेश करेंगे.
डिनोटिफाई मुद्दे पर हंगामे के आसार: संस्थानों को डिनोटिफाई करने सहित कई मुद्दों पर आज सदन में हंगामें के आसार रहेंगे. सत्र को लेकर भाजपा ने जहां कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरन की तैयारी की है.वहीं, सत्ताधारी कांग्रेस ने हर बात का जवाब देने की रणनीति बना ली है. दोनों दलों की पिछले कल यानी 13 मार्च सोमवार को अलग-अगल विधायक दल की बैठक हुई. भाजपा में जहां नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रणनीति को अंतिम रूप दिया.वहीं, कांग्रेस की तरफ से सीएम सुखविंदर सिंह ने बैठक की अध्यक्षता कर सभी को किस मुद्दे का किस तरह जवाब देना है, इसको लेकर बताया गया है.
17 मार्च को होगा बजट पेश: सीएम सुखविंदर सिंह 17 मार्च को अपना पहला बजट पेश करेंगे. सुबह 11 बजे शुरू होने वाले इस बजट सत्र में 18 बैठके होंगी और 6 अप्रैल को सत्र का समापन होगा. वहीं, बता दें कि सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश की जनता को सुखविंदर सरकार से काफी उम्मीदें हैं. देखना है कि बजट सत्र में सुखविंदर सिंह सरकार लोगों की आकांक्षाओं पर कितना खरा उतर पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें : बजट सत्र का आज पहला दिन, कैबिनेट मंत्रियों का सदन में होगा परिचय, BJP विधायकों के पहले ही दिन 40 सवाल