शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 19 से 31 अगस्त तक चलेगा. इस बार सत्र लंबा चलेगा और 11 बैठकें होंगी. मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र की डेट को मंजूरी मिल गई है.
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिए जाएंगे. इस दौरान कई प्रशन लगेंगे और आने वाले समय के लिए ये सेशन महत्वपूर्ण शामिल होगा.
आपको बता दें कि साल भर में आयोजित होने वाले विधानसभा के तीन सत्रों में 35 बैठकें होना जरूरी है, लेकिन इस बार बजट सत्र में कम बैठकें हुई थी. जिस कारण मानसून सत्र को बढ़ाया गया है.