शिमला: भाजपा ने हिमाचल विधानसभा चुनाव में हुई बंपर वोटिंग को अपने पक्ष में बताया है. भाजपा ने दावा किया है कि इस बार वह हिमाचल में रिवाज बदलेगी. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा है कि पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त है कि इस बार प्रदेश में रिवाज बदलेगा. उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में पिछली बार से अधिक सीटें जीतकर नया रिवाज बनाएगी और प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनेगी.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बंपर मतदान हुआ है और यह मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हुआ है. हिमाचल में हर वर्ग ने बढ़ चढ़कर भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है. जनता के रूझान एवं उत्साह से साफ जाहिर है कि प्रदेश की जनता ने इस बार प्रदेश में हुए विकास के नाम पर मुहर लगाई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में एक बड़े बहुमत वाली भाजपा सरकार बनने जा रही है. (Himachal Assembly Elections 2022)
कांग्रेस जनता के बीच खो चुकी अपना आस्तिव: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह जनता के बीच अपना अस्तित्व खो चुकी है. उन्होंने कहा कि आजकल कांग्रेस के सभी नेता दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाकर अपनी-अपनी वरिष्ठता को साबित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की यह दिल्ली दौड़ किसी काम नहीं आएगी क्योंकि हिमाचल में एक बार फिर भाजपा सरकार पूर्ण बहुमत के साथ स्थापित होगी.
दिल्ली एमसीडी और गुजरात में भी जीत की ओर अग्रसर: सुरेश कश्यप ने कहा है कि भाजपा ने हिमाचल में रिवाज बदलने का अपना मिशन पूरा कर लिया है. इसी के साथ साथ ही पार्टी अब गुजरात एवं नगर निगम दिल्ली में भी एक जीत हासिल करने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में चुनाव समाप्त होने के बाद हिमाचल से पार्टी के नेता एमसीडी दिल्ली के चुनाव में प्रचार करने में जुट गए है. भाजपा प्रदेश के पच्चीस से अधिक नेता दिल्ली चुनावों में काम कर रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक निरंतर काम करने वाला राजनीतिक दल है और भाजपा का कार्यकर्ता 365 दिन अपनी पार्टी और समाज के लिए काम करता है.
क्या होता है हॉर्स ट्रेडिंग का मतलब, सियासत में क्या मायने? हिमाचल में कांग्रेस को भी डर