ETV Bharat / state

मास्को में होगी अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता, हिमाचल के 11 खिलाड़ी दिखाएंगे अपमा दमखम - Himachal player in grappling competition

International Grappling Competition: रूस के मास्को में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में हिमाचल के 11 खिलाड़ी शामिल होंगे. यह प्रतियोगिता 17 से 20 नवंबर तक चलेगी. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 9:04 PM IST

शिमला: अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन रूस के मास्को में किया जा रहा. 17 से 20 नवंबर तक होने वाले इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 11 खिलाड़ी भाग लेंगे. भारत के कुल 50 प्रतिभागियों में से हिमाचल के सबसे कम आयु 10 साल के दो पहलवान, इसमें अपना दमखम दिखाएंगे. राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

ग्रेपलिंग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहली बार प्रदेश ग्रेपलिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रहा है. 10 से 20 आयु के 9 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें दो सबसे कम 10 वर्ष के बच्चे हैं. हिमाचल से 11 खिलाड़ी और दो कोच मास्को जाएंगे. प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस वर्ष अंतराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता रशिया के मास्को में होने जा रही है. इसमें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से 11 प्रतिभागी भाग लेंगे. प्रदेश से दो प्रतिभागी इसमें भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं.

प्रदीप वर्मा का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रदेश के बच्चे ऐसी प्रतियोगिता में पहली बार प्रदेश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे. उनका कहना है कि एक वर्ष पहले इस प्रतियोगिता के लिए प्रदेशभर में इसके लिए पंजीकरण शुरु हो गया था. चयनित हुए प्रतिभागियों में से कई बच्चे नेशनल खेलने के लिए हरियाणा भी जा चुके हैं. इस प्रतियोगिता को करवाने का मकसद युवाओं को नशे से बचाकर खेलों के प्रति अग्रसर करना है.

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों की पांच श्रेणियां होगी. प्रतियोगिता में कोच ग्रेपलिंग कमेटी के जनरल सेक्टरी गोपाल चंद होंगे. अंतराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए प्रदेश से अर्नव वर्मा (शिमला), हर्षित गौड़ (मंडी), जिया पांजटा (शिमला), नमिश नेगी (किन्नौर), वंशिका नेगी (किन्नौर), ऐलिन कालटा (कोटखाई), आनय शर्मा (रोहड़ू), युवराज चौहान (कोटखाई), राधा मंगला (शिमला), सायना बिलासपुर, विभुति शर्मा (शिमला) और शिफाली डोगरा (कोटखाई) से जाएगें.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: अब ई-कार से ले सकेंगे काईस धार ट्रेक का आनंद, वन विभाग कराएगा सैलानियों की सैर

शिमला: अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन रूस के मास्को में किया जा रहा. 17 से 20 नवंबर तक होने वाले इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 11 खिलाड़ी भाग लेंगे. भारत के कुल 50 प्रतिभागियों में से हिमाचल के सबसे कम आयु 10 साल के दो पहलवान, इसमें अपना दमखम दिखाएंगे. राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों का चयन अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है.

ग्रेपलिंग एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पहली बार प्रदेश ग्रेपलिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग ले रहा है. 10 से 20 आयु के 9 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें दो सबसे कम 10 वर्ष के बच्चे हैं. हिमाचल से 11 खिलाड़ी और दो कोच मास्को जाएंगे. प्रदीप वर्मा ने बताया कि इस वर्ष अंतराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता रशिया के मास्को में होने जा रही है. इसमें प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से 11 प्रतिभागी भाग लेंगे. प्रदेश से दो प्रतिभागी इसमें भारतीय टीम का हिस्सा भी हैं.

प्रदीप वर्मा का कहना है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रदेश के बच्चे ऐसी प्रतियोगिता में पहली बार प्रदेश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे. उनका कहना है कि एक वर्ष पहले इस प्रतियोगिता के लिए प्रदेशभर में इसके लिए पंजीकरण शुरु हो गया था. चयनित हुए प्रतिभागियों में से कई बच्चे नेशनल खेलने के लिए हरियाणा भी जा चुके हैं. इस प्रतियोगिता को करवाने का मकसद युवाओं को नशे से बचाकर खेलों के प्रति अग्रसर करना है.

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बच्चों की पांच श्रेणियां होगी. प्रतियोगिता में कोच ग्रेपलिंग कमेटी के जनरल सेक्टरी गोपाल चंद होंगे. अंतराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता के लिए प्रदेश से अर्नव वर्मा (शिमला), हर्षित गौड़ (मंडी), जिया पांजटा (शिमला), नमिश नेगी (किन्नौर), वंशिका नेगी (किन्नौर), ऐलिन कालटा (कोटखाई), आनय शर्मा (रोहड़ू), युवराज चौहान (कोटखाई), राधा मंगला (शिमला), सायना बिलासपुर, विभुति शर्मा (शिमला) और शिफाली डोगरा (कोटखाई) से जाएगें.

ये भी पढ़ें: Himachal Tourism: अब ई-कार से ले सकेंगे काईस धार ट्रेक का आनंद, वन विभाग कराएगा सैलानियों की सैर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.