ETV Bharat / state

वर्ल्ड हैरिटेज कालका-शिमला ट्रैक पर भी दिखा बारिश का असर, टॉय ट्रेन के थमे पहिए - वर्ल्ड हैरिटेज कालका-शिमला

शिमला में भारी बारिश का असर ऐतिहासिक कालका-शिमला ट्रैक पर भी देखने को मिला. जिस वजह से रविवार को कालका-शिमला ट्रैक पर सभी टॉय ट्रेन रद्द कर दी गई.

heavy rain in shimla
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 10:48 PM IST

शिमलाः राजधानी में हुई भारी बारिश का असर सड़क यातायात के साथ-साथ वर्ल्ड हैरिटेज कालका-शिमला ट्रैक भी देखने को मिला. कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर भी बारिश कहर बनकर बरसी और ट्रैक पर मलबा गिरने से यहां पर भी गाड़ियों के रफ्तार थम गई.

जानकारी के अनुसार वर्ल्ड हैरिटेज कालका शिमला ट्रैक पर सोलन के पास मलबा गिरने से ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन रद्द कर दी गईं. ट्रैक पर कोई भी गाड़ी मौसम खराब होने की वजह से नहीं चलाई गई. वहीं, रविवार को शिमला में भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशन पर भी गाड़ियां ना चलने से सन्नाटा पसरा रहा और स्टेशन पर ही गाड़ियां खड़ी नजर आई.

बता दें कि आधिकारिक सूचना के तहत सोमवार से ट्रैक अगर पूरी तरह से बहाल रहा तो गाड़ियां ट्रैक पर चलाई जाएंगी.

करसोग में बारिश का कहर, देखते ही देखते ध्वस्त हो गया सतलुज नदी पर बना पुल

आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में इससे पहले 24 घंटों के दौरान 14 अगस्त 2011 को 74 मिलीमीटर बारिश हुई थी. बारिश ने 8 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा है और हिमाचल में भारी बारिश के कारण 21 लोगों की मौत हो गई है.
हिमाचल में पानी-पानी जिंदगानी! 24 घंटों में 18 मौतें, 490 करोड़ का नुकसान

शिमलाः राजधानी में हुई भारी बारिश का असर सड़क यातायात के साथ-साथ वर्ल्ड हैरिटेज कालका-शिमला ट्रैक भी देखने को मिला. कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर भी बारिश कहर बनकर बरसी और ट्रैक पर मलबा गिरने से यहां पर भी गाड़ियों के रफ्तार थम गई.

जानकारी के अनुसार वर्ल्ड हैरिटेज कालका शिमला ट्रैक पर सोलन के पास मलबा गिरने से ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन रद्द कर दी गईं. ट्रैक पर कोई भी गाड़ी मौसम खराब होने की वजह से नहीं चलाई गई. वहीं, रविवार को शिमला में भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशन पर भी गाड़ियां ना चलने से सन्नाटा पसरा रहा और स्टेशन पर ही गाड़ियां खड़ी नजर आई.

बता दें कि आधिकारिक सूचना के तहत सोमवार से ट्रैक अगर पूरी तरह से बहाल रहा तो गाड़ियां ट्रैक पर चलाई जाएंगी.

करसोग में बारिश का कहर, देखते ही देखते ध्वस्त हो गया सतलुज नदी पर बना पुल

आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में इससे पहले 24 घंटों के दौरान 14 अगस्त 2011 को 74 मिलीमीटर बारिश हुई थी. बारिश ने 8 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा है और हिमाचल में भारी बारिश के कारण 21 लोगों की मौत हो गई है.
हिमाचल में पानी-पानी जिंदगानी! 24 घंटों में 18 मौतें, 490 करोड़ का नुकसान

Intro:प्रदेश में हुई भारी बारिश का असर ना केवल सड़क यातायात पर बल्कि रेलवे पर भी देखने को मिला।कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर भी यह बारिश कहर बनकर बरसी और ट्रैक पर मलबा गिरने से यहां पर भी गाड़ियों के रफतार थम गई कालका शिमला ट्रैक पर सोलन के समीप मलबा गिरने से लैंडस्लाइड होने से ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन रद्द कर दी गई। ट्रैक पर कोई भी गाड़ी मौसम खराब होने की वजह से नहीं चलाई गई। रविवार को शिमला रेलवे स्टेशन पर भी गाड़ियां ना चलने से सन्नाटा पसरा रहा। स्टेशन पर ही गाड़ियां खड़ी नजर आई और उन्हें कालका के लिए रवाना नहीं किया गया।


Body:ट्रैक पर लैंडस्लाइड होने की वजह से ट्रैक बाधित रहा जिसकी वजह से सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई। कोई भी गाड़ी कालका-शिमला ट्रैक पर लोगों की आवाजाही के लिए नहीं चलाई । हैरिटेज ट्रैक पर लैड स्लाइड होने की वजह से कालका- शिमला शिवालिक एक्सप्रेस 52451, कालका-शिमला एक्सप्रेस 52453, कालका-शिमला हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस 52455,कालका-शिमला हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस 52456, कालका- शिमला शिवालिक एक्सप्रेस 52452, कालका- शिमला एक्सप्रेस 52454 ओर कालका- शिमला पैसेंजर 52458 ट्रेन रद्द कर दी गईं।Conclusion:कोई भी गाड़ी ट्रैक पर ना चलने से पयर्टकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं आधिकारिक सूचना के तहत सोमवार से ट्रैक अगर पूरी तरह से बहाल रहा तो गाड़ियां ट्रैक पर चलाई जाएंगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.