शिमलाः राजधानी में हुई भारी बारिश का असर सड़क यातायात के साथ-साथ वर्ल्ड हैरिटेज कालका-शिमला ट्रैक भी देखने को मिला. कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर भी बारिश कहर बनकर बरसी और ट्रैक पर मलबा गिरने से यहां पर भी गाड़ियों के रफ्तार थम गई.
जानकारी के अनुसार वर्ल्ड हैरिटेज कालका शिमला ट्रैक पर सोलन के पास मलबा गिरने से ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन रद्द कर दी गईं. ट्रैक पर कोई भी गाड़ी मौसम खराब होने की वजह से नहीं चलाई गई. वहीं, रविवार को शिमला में भारी बारिश के कारण रेलवे स्टेशन पर भी गाड़ियां ना चलने से सन्नाटा पसरा रहा और स्टेशन पर ही गाड़ियां खड़ी नजर आई.
बता दें कि आधिकारिक सूचना के तहत सोमवार से ट्रैक अगर पूरी तरह से बहाल रहा तो गाड़ियां ट्रैक पर चलाई जाएंगी.
करसोग में बारिश का कहर, देखते ही देखते ध्वस्त हो गया सतलुज नदी पर बना पुल
आंकड़ों के अनुसार हिमाचल में इससे पहले 24 घंटों के दौरान 14 अगस्त 2011 को 74 मिलीमीटर बारिश हुई थी. बारिश ने 8 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा है और हिमाचल में भारी बारिश के कारण 21 लोगों की मौत हो गई है.
हिमाचल में पानी-पानी जिंदगानी! 24 घंटों में 18 मौतें, 490 करोड़ का नुकसान