ETV Bharat / state

Lahaul Valley Snowfall: लाहौल घाटी में 1 फीट बर्फबारी, 25 रूटों पर HRTC सेवा बंद - Lahaul Valley Snowfall

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. बीते कल लाहौल स्पीति जिले की लाहौल घाटी में 5 इंच से लेकर 1 फीट तक भारी बर्फबारी हुई. जिसके कारण लाहौल घाटी के 25 रूटों पर एचआरटीसी बसों की सेवा फिलहाल के लिए रोक दी गई है.

Heavy Snowfall in Lahaul Valley.
लाहौल घाटी में भारी हिमपात.
author img

By

Published : May 9, 2023, 1:44 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में बीते कल से ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है. लाहौल घाटी के कई इलाकों में 5 इंच से लेकर 1 फीट तक बर्फबारी हुई, जिसके चलते अब घाटी का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. इसके अलावा लाहौल घाटी में एचआरटीसी के 25 रूट भी बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं. सड़क मार्ग बाधित होने के चलते घाटी के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Heavy Snowfall in Lahaul Spiti.
लाहौल घाटी में 5 इंच से लेकर 1 फीट तक हुई बर्फबारी.

'सोलंग नाला से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक': बर्फबारी अधिक होने के चलते सड़क पर फिसलन हो गई.फिलहाल के लिए भारी बर्फबारी को देखते हुए सोलंग नाला से आगे फिलहाल वाहनों की आवाजाही रोक लगाई गई है. आपात स्थिति में ही सोलंग नाला से अटल टनल होते हुए लाहौल जाने की अनुमति पुलिस प्रशासन की तरफ से दी गई है.

'25 रूटों पर नहीं चलेंगी HRTC बसें': एचआरटीसी केलांग के आरएम अंशित शर्मा ने बताया कि लाहौल घाटी में बीते दिन से बर्फबारी का दौर जारी है. भारी बर्फबारी के चलते 25 सड़कों पर निगम की बस सेवा को फिलहाल रोक दिया गया है, क्योंकि यहां इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई है कि सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और हर जगह फिसलन जैसी स्थिती बनी हुई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही घाटी में मौसम की स्थिति बेहतर होगी, वैसे ही इन सड़कों पर एक बार फिर से बसों की आवाजाही शुरू होगी.

'मौसम को देखकर करें पहाड़ों का रुख': एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सोलंगनाला से ऊपर भी बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में सैलानियों से प्रशासन ने आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को देखकर ही पहाड़ों का रुख करें. इसके अलावा जैसे ही मौसम साफ होगा तो सोलंग नाला से अटल टनल होते हुए वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी.

'बर्फबारी में 500 वाहनों को अटल टनल से किया रेस्क्यू': वहीं, लगातार हो रही बर्फबारी के चलते घाटी का तापमान भी काफी ज्यादा कम हो गया है. मई माह में हो रही इस तरह की बर्फबारी से घाटी का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. किसानों के लिए कृषि संबंधि कार्य करना संभव नहीं रहा है. बीती रात के समय हुई भारी बर्फबारी के चलते अटल टनल में 500 वाहन फंस गए थे. वाहनों के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तैनात हुई और सभी वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढे़ं: Himachal Weather Update: हिमाचल में आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर, तापमान में गिरावट से बढ़ गई ठंड

कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में बीते कल से ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है. लाहौल घाटी के कई इलाकों में 5 इंच से लेकर 1 फीट तक बर्फबारी हुई, जिसके चलते अब घाटी का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. इसके अलावा लाहौल घाटी में एचआरटीसी के 25 रूट भी बर्फबारी के कारण बंद हो गए हैं. सड़क मार्ग बाधित होने के चलते घाटी के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Heavy Snowfall in Lahaul Spiti.
लाहौल घाटी में 5 इंच से लेकर 1 फीट तक हुई बर्फबारी.

'सोलंग नाला से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक': बर्फबारी अधिक होने के चलते सड़क पर फिसलन हो गई.फिलहाल के लिए भारी बर्फबारी को देखते हुए सोलंग नाला से आगे फिलहाल वाहनों की आवाजाही रोक लगाई गई है. आपात स्थिति में ही सोलंग नाला से अटल टनल होते हुए लाहौल जाने की अनुमति पुलिस प्रशासन की तरफ से दी गई है.

'25 रूटों पर नहीं चलेंगी HRTC बसें': एचआरटीसी केलांग के आरएम अंशित शर्मा ने बताया कि लाहौल घाटी में बीते दिन से बर्फबारी का दौर जारी है. भारी बर्फबारी के चलते 25 सड़कों पर निगम की बस सेवा को फिलहाल रोक दिया गया है, क्योंकि यहां इतनी ज्यादा बर्फबारी हुई है कि सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया और हर जगह फिसलन जैसी स्थिती बनी हुई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही घाटी में मौसम की स्थिति बेहतर होगी, वैसे ही इन सड़कों पर एक बार फिर से बसों की आवाजाही शुरू होगी.

'मौसम को देखकर करें पहाड़ों का रुख': एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि सोलंगनाला से ऊपर भी बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में सैलानियों से प्रशासन ने आग्रह किया है कि वे मौसम की स्थिति को देखकर ही पहाड़ों का रुख करें. इसके अलावा जैसे ही मौसम साफ होगा तो सोलंग नाला से अटल टनल होते हुए वाहनों की आवाजाही शुरू की जाएगी.

'बर्फबारी में 500 वाहनों को अटल टनल से किया रेस्क्यू': वहीं, लगातार हो रही बर्फबारी के चलते घाटी का तापमान भी काफी ज्यादा कम हो गया है. मई माह में हो रही इस तरह की बर्फबारी से घाटी का जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. किसानों के लिए कृषि संबंधि कार्य करना संभव नहीं रहा है. बीती रात के समय हुई भारी बर्फबारी के चलते अटल टनल में 500 वाहन फंस गए थे. वाहनों के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तैनात हुई और सभी वाहनों को सुरक्षित मनाली की ओर रेस्क्यू किया गया.

ये भी पढे़ं: Himachal Weather Update: हिमाचल में आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर, तापमान में गिरावट से बढ़ गई ठंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.