शिमलाः राजधानी शिमला में मौसम ने वीरवार को अचानक करवट बदली. सुबह जहां धूप खिली हुई थी, वहीं 11 बजे के बाद आसमान में अचानक बादल उमड़ आए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. अचानक हुई बारिश से लोग इधर-उधर भागते नजर आए.
करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश होने से तापमान में भी गिरवाट दर्ज की गई. मौसम विभाग की ओर से शिमला, ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन में दोपहर 2:30 बजे तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में 29 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है.
29 जून तक मौसम खराब रहने की संभावना
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि कई क्षेत्रों में आज बारिश होने की संभावना है. शिमला में बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 29 जून तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. बारिश होने से तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक कमी आ सकती है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में गडकरी के सामने बवाल, एसपी ने मारा थप्पड़...सीएम के सिक्योरिटी गार्ड ने पलट कर मारी लात