शिमला: प्रदेश भर में मंगलवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में भी सुबह से ही बारिश का दौर जारी है और बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही. बारिश के चलते लोगों को आने जाने में भी दिक्कत हो रही है.
शहर में चारों तरफ धुंध फैली हुई है जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी हो रही है. आने वाले एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश सिलसिला जारी रहेगा. मौसम विभाग ने कई क्षेत्रों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के चलते नदी नाले भी उफान पर है.
बता दें कि प्रदेश में मानसून के शुरू होते ही बारिश का दौर शुरू हो गया है. बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें - सिरमौर पहुंचा रूस का प्रतिनिधिमंडल, कहा- जिले में औद्योगिक निवेश की हैं अनेक संभावनाएं