ETV Bharat / state

ओलावृष्टि ने बागवानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, सेब समेत दूसरी फसलों को नुकसान

अप्रैल महीने में हुई इस ओलावृष्टि ने बागवानों की कमर तोड़ दी है. इस बार हुई बर्फबारी से बागवानों को अच्छी सेब की फसल की उम्मीद जगी थी, लेकिन फ्लॉवरिंग के समय में ओलों ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

apple  crops damage by hail storm
ओलावृष्टि से सेब की फसल को नुकसान
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:54 PM IST

शिमला: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश भर में जम कर बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. शनिवार को दोहपर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रो में ओलों ने जम कर कहर बरसाया, जिससे सेब सहित मटर, फूलगोभी फ्रास बीन जैसी सब्जियों की फसलों और स्टोन फ्रूट को भारी नुकसान हुआ है.

बारिश और ओलावृष्टि के कारण सेब के फूल पत्तियों समेत जमीन पर गिर गए. साथ ही प्लम, आड़ू, चेरी, बादाम आदि स्टोन फ्रूट भी पूरी तरह तबाह हो गए.

जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे तक ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. इसके चलते कई क्षेत्र पूरी तरह ओलों से सफेद नजर आए. वहीं, अप्रैल महीने में हुई इस ओलावृष्टि ने बागवानों की कमर तोड़ दी है. इस बार हुई बर्फबारी से बागवानों को अच्छी सेब की फसल की उम्मीद जगी थी, लेकिन फ्लॉवरिंग के समय में ओलों ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की थी. शनिवार को राजधानी में सुबह से हल्के बादल छाए रहे, जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी हुआ और देर रात तक बारिश होती रही.

apple  crops damage by hail storm
ओलावृष्टि के कारण सेब समेत दूसरी फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होगी. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना का साइड इफेक्ट: झाड़माजरी व नालागढ़ हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित, 50 दवा उद्योग बंद

शिमला: मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रदेश भर में जम कर बारिश और ओलावृष्टि हो रही है. शनिवार को दोहपर बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई. शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्रो में ओलों ने जम कर कहर बरसाया, जिससे सेब सहित मटर, फूलगोभी फ्रास बीन जैसी सब्जियों की फसलों और स्टोन फ्रूट को भारी नुकसान हुआ है.

बारिश और ओलावृष्टि के कारण सेब के फूल पत्तियों समेत जमीन पर गिर गए. साथ ही प्लम, आड़ू, चेरी, बादाम आदि स्टोन फ्रूट भी पूरी तरह तबाह हो गए.

जानकारी के अनुसार करीब एक घंटे तक ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. इसके चलते कई क्षेत्र पूरी तरह ओलों से सफेद नजर आए. वहीं, अप्रैल महीने में हुई इस ओलावृष्टि ने बागवानों की कमर तोड़ दी है. इस बार हुई बर्फबारी से बागवानों को अच्छी सेब की फसल की उम्मीद जगी थी, लेकिन फ्लॉवरिंग के समय में ओलों ने बागवानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की थी. शनिवार को राजधानी में सुबह से हल्के बादल छाए रहे, जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी हुआ और देर रात तक बारिश होती रही.

apple  crops damage by hail storm
ओलावृष्टि के कारण सेब समेत दूसरी फसलों को पहुंचा भारी नुकसान

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है. कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई है, जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 20 अप्रैल तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि होगी. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: कोरोना का साइड इफेक्ट: झाड़माजरी व नालागढ़ हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित, 50 दवा उद्योग बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.