ETV Bharat / state

सरकारी अस्पतालों में पोस्टमार्टम की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी- धनी राम शांडिल - shimla news

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल ने विभाग की राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों से स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में उनके सुझाव आमंत्रित किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर..

Health Minister Dhani Ram Shandil
स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने राज्य स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक ली
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 7, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Jan 7, 2024, 2:59 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने शनिवार को परी महल राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश: धनी राम शांडिल ने समीक्षा बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों से परस्पर संवाद स्थापित किया और स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में उनके सुझाव आमंत्रित किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने रोगी वाहनों, 108 एंबुलेंस सेवा, संस्थागत प्रसव, आपातकालीन सेवाएं, दवाइयों के स्टॉक के संबंध में विस्तृत चर्चा की ताकि ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके.

सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे उपलब्ध होगी पोस्टमार्टम की सुविधा: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में पोस्टमार्टम की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्य कर रही है ताकि लोगों को घर द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. इसके अतिरिक्त, उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया तथा टीकाकरण की प्रक्रिया को मजबूत बनाने पर बल दिया ताकि शिशु और माँ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

ये भी पढ़ें: 'हम भाजपा की तरह डमरू नहीं बजाते, हम जनता की सेवा करना चाहते हैं'

स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल का बयान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने शनिवार को परी महल राज्य स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं.

स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश: धनी राम शांडिल ने समीक्षा बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों से परस्पर संवाद स्थापित किया और स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में उनके सुझाव आमंत्रित किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने रोगी वाहनों, 108 एंबुलेंस सेवा, संस्थागत प्रसव, आपातकालीन सेवाएं, दवाइयों के स्टॉक के संबंध में विस्तृत चर्चा की ताकि ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके.

सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे उपलब्ध होगी पोस्टमार्टम की सुविधा: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में पोस्टमार्टम की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कार्य कर रही है ताकि लोगों को घर द्वार पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके. इसके अतिरिक्त, उन्होंने राज्य में स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन भी दिया तथा टीकाकरण की प्रक्रिया को मजबूत बनाने पर बल दिया ताकि शिशु और माँ की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

ये भी पढ़ें: 'हम भाजपा की तरह डमरू नहीं बजाते, हम जनता की सेवा करना चाहते हैं'

Last Updated : Jan 7, 2024, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.