ETV Bharat / state

हिमाचल में BJP को जनता कहेगी 'जयराम जी', उत्तराखंड की तरह नहीं होगी विकास की हत्या: हरीश रावत

हिमाचल की जनता विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) में उत्तराखंड जैसा इतिहास नहीं लिखेगी. बल्कि इस बार बीजेपी को 'जयराम जी' की कह देगी (Harish Rawat comment on Jairam Thakur). हिमाचल की जनता विकास की हत्या करने के लिए प्रदेश की कमान उत्तराखंड की तरह बीजेपी के हाथों में नहीं सौपेगी (Harish Rawat targeted BJP). ये बयान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर दिया (Harish Rawat comment on Himachal elections) है. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर कई और कटाक्ष भी किए हैं.

Himachal assembly elections
फोटो.
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Oct 29, 2022, 5:36 PM IST

शिमला/हल्द्वानी: उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) का बिगुल बच चुका है. कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दल जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं, क्या इस बार भी हिमाचल सत्ता बदलने का अपना इतिहास दोहराएगा या फिर हिमाचल में भी उत्तराखंड का नया ट्रेड देखने को मिलेगा यानी बीजेपी रिपीट होगी, इस सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बड़ा मजेदार जवाब दिया (Harish Rawat comment on Himachal elections) है. इस बार हिमाचल की जनता बीजेपी को 'जयराम जी' की कर देगी.

वहीं, बीजेपी दावा कर रही है कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार रिपीट होगी और नया इतिहास लिखेगी. इस पर हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल के हर चुनाव में परिवर्तन देखने को मिलता है. उत्तराखंड का असर हिमाचल पर नहीं पड़ेगा. उत्तराखंड तो जबरदस्ती अपने विकास की हत्या करने तुला हुआ है. इसीलिए बीजेपी के हाथ में गया है. हिमाचल इस मामले में परिपक्त है. हिमाचल विकास के मामलों पर अडिग रहता है.

वीडियो.

पढ़ें- 'BJP प्रचारजीवी, मीडिया एक दिन के लिए हुई ऑफ तो भाजपा की टन...'

हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश के बुनियादी सवाल कभी हल नहीं हुए हैं, इसीलिए वहां की जनता जब भी बीजेपी को लाई तो दूसरी बार उन्होंने बीजेपी के बाहर का रास्ता भी दिखाया. इस बार भी हिमाचल बीजेपी को दंडित करेगा. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड तो कौतिक राज्य हो गया है. आज उसी कौतिक का परिणाम है कि ये राज्य बजरी, शराब और जमीन की ब्रिकी पर चल रहा है. अन्य कोई गतिविधि हो तो बता दीजिए?

शिमला/हल्द्वानी: उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) का बिगुल बच चुका है. कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दल जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं, क्या इस बार भी हिमाचल सत्ता बदलने का अपना इतिहास दोहराएगा या फिर हिमाचल में भी उत्तराखंड का नया ट्रेड देखने को मिलेगा यानी बीजेपी रिपीट होगी, इस सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बड़ा मजेदार जवाब दिया (Harish Rawat comment on Himachal elections) है. इस बार हिमाचल की जनता बीजेपी को 'जयराम जी' की कर देगी.

वहीं, बीजेपी दावा कर रही है कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार रिपीट होगी और नया इतिहास लिखेगी. इस पर हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल के हर चुनाव में परिवर्तन देखने को मिलता है. उत्तराखंड का असर हिमाचल पर नहीं पड़ेगा. उत्तराखंड तो जबरदस्ती अपने विकास की हत्या करने तुला हुआ है. इसीलिए बीजेपी के हाथ में गया है. हिमाचल इस मामले में परिपक्त है. हिमाचल विकास के मामलों पर अडिग रहता है.

वीडियो.

पढ़ें- 'BJP प्रचारजीवी, मीडिया एक दिन के लिए हुई ऑफ तो भाजपा की टन...'

हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश के बुनियादी सवाल कभी हल नहीं हुए हैं, इसीलिए वहां की जनता जब भी बीजेपी को लाई तो दूसरी बार उन्होंने बीजेपी के बाहर का रास्ता भी दिखाया. इस बार भी हिमाचल बीजेपी को दंडित करेगा. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड तो कौतिक राज्य हो गया है. आज उसी कौतिक का परिणाम है कि ये राज्य बजरी, शराब और जमीन की ब्रिकी पर चल रहा है. अन्य कोई गतिविधि हो तो बता दीजिए?

Last Updated : Oct 29, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.