शिमला: जिला प्रशासन ने किंगल और उपमंडल मुख्यालय कुमारसैन में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गाड़ियों की पार्किंग के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को सही तरीके से बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है.
स्थानीय प्रशासन ने किंगल चौक और बाजार के आस पास की दुकानों के सामने गाड़ियों की पार्किंग पर रोक लगा दी गई है. वहीं, बड़े वाहनों को खड़ा करने के लिए प्रशासन ने जाबली के समीप जगह निरधारित की है. बता दें कि किंगल बस स्टॉप एंव मन्दिर के सामने केवल सवारियां चढ़ व उतर सकती हैं. इसी प्रकार कुमारसैन में भी अब स्टेट बैंक से एसडीएम कार्यालय के बीच में सिर्फ 10 से 12 छोटे वाहन पार्क करने की छूट दी गई है.
गौरतलब है कि आए दिन इस क्षेत्र में ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिसके मध्यनजर स्थानीय प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ये योजना तैयार की है.