ETV Bharat / state

'नई राहें नई मंजिलें योजना' के तहत ईको-टूरिज्म साइट होगी विकसितः गोविन्द सिंह ठाकुर - himachal pradesh news

रोहड़ू और ठियोग वन मंडल के साथ वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 'वन समृद्धि, जन समृद्धि’ योजना और नई राहें नई मंजिलें योजना पर काम शुरू किया जाएगा. जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

govind thakur forest minister
वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:21 PM IST

शिमला: वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने शनिवार को रोहड़ू और ठियोग वन मंडल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि 'वन समृद्धि, जन समृद्धि’ योजना के तहत इस साल 10 कलस्टरों में 120 बीघा भूमि पर औषधीय पौधे लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

रोहड़ू वन मंडल के तहत इस साल 143 हेक्टेयर वन भूमि में एक लाख 50 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे. वन मंत्री ने अधिकारियों को अवैध कटान मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

वन मंत्री ने कहा कि बीते सालों में इन वन मंडलों के तहतत 220 हेक्टेयर वन भूमि में से 161 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटा लिए गए हैं. वर्तमान में रोहड़ू वन मंडल में ‘नई राहें नई मंजिलें योजना’ के तहत 583 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

ठियोग वन मंडल में बीते तीन सालोंं में उत्कृष्ट नर्सरियां विकसित की गई हैं, जिनमें समस्त आधुनिक सुविधाएं और पौधों के विकास के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाया गया है. वन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील नाकों पर लगी चैक पोस्ट को आधुनिक बनाने के निर्देश दिए.

इस समीक्षा बैठक में प्रधान मुख्य अरण्यपाल डाॅ. अजय शर्मा, शिमला वन वृत्त के मुख्य अरण्यपाल आरके गुप्ता सहित संबंधित मंडलों के अन्य वन मंडल अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें: पूर्व सीएम शांता कुमार ने छोड़ी एस्कार्ट सुविधा, बोले: चुभता है लाखों का खर्च

शिमला: वन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने शनिवार को रोहड़ू और ठियोग वन मंडल की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि 'वन समृद्धि, जन समृद्धि’ योजना के तहत इस साल 10 कलस्टरों में 120 बीघा भूमि पर औषधीय पौधे लगाए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

रोहड़ू वन मंडल के तहत इस साल 143 हेक्टेयर वन भूमि में एक लाख 50 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे. वन मंत्री ने अधिकारियों को अवैध कटान मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

वन मंत्री ने कहा कि बीते सालों में इन वन मंडलों के तहतत 220 हेक्टेयर वन भूमि में से 161 हेक्टेयर भूमि से अतिक्रमण हटा लिए गए हैं. वर्तमान में रोहड़ू वन मंडल में ‘नई राहें नई मंजिलें योजना’ के तहत 583 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

ठियोग वन मंडल में बीते तीन सालोंं में उत्कृष्ट नर्सरियां विकसित की गई हैं, जिनमें समस्त आधुनिक सुविधाएं और पौधों के विकास के लिए उपयुक्त वातावरण उपलब्ध करवाया गया है. वन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील नाकों पर लगी चैक पोस्ट को आधुनिक बनाने के निर्देश दिए.

इस समीक्षा बैठक में प्रधान मुख्य अरण्यपाल डाॅ. अजय शर्मा, शिमला वन वृत्त के मुख्य अरण्यपाल आरके गुप्ता सहित संबंधित मंडलों के अन्य वन मंडल अधिकारी उपस्थित रहे.

पढ़ें: पूर्व सीएम शांता कुमार ने छोड़ी एस्कार्ट सुविधा, बोले: चुभता है लाखों का खर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.