ETV Bharat / state

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने अधिकारियों संग की बैठक, सक्षम बच्चों के संस्थान ढली को अधिग्रहण करने के दिए निर्देश

शिमला राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग की बैठक. उस दौरान राज्यपाल ने विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान ढली को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. (Governor Shiv Pratap Shukla meeting)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 5:18 PM IST

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सरकार से विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान ढली को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में इस बारे में निर्देश दिए. उन्होंने इस संस्थान को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की अध्यक्षता में राजभवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में शिमला के निकट ढली में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा सुंदरनगर स्थित विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान (कन्या) की तर्ज पर ढली स्थित विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान को सरकारी अधिग्रहण में लिए जाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. ताकि यहां के शिक्षकों और अन्य स्टॉफ को भी उचित सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. राज्यपाल ने कहा कि बीते दिन उन्होंने इस संस्थान का दौरा किया और उन्हें यहां की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

राज्यपाल ने कहा यहां अध्ययनरत बच्चों के लिए पर्याप्त स्टॉफ की आवश्यकता है. प्रदेश में विशेष रूप से सक्षम बच्चों का यह एकमात्र संस्थान है. यहां की विशेष आवश्यकताएं हैं. उन्होंने कहा अन्य आश्रमों में अपनाई जा रही पद्धति की तुलना इस संस्थान से नहीं की जा सकती. इनके प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाने की आवश्यकता है. सरकारी अधिग्रहण में आने से यह संस्थान और सुदृढ़ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा बाल विकास परिषद द्वारा बच्चों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. विभाग के अधिकारियों द्वारा यहां नियमित रूप से निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया जाता है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर और ढली संस्थान की समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे. बाल कल्याण विभाग की निदेशक रूपाली ठाकुर ने राज्यपाल को संस्थान में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और गतिविधियों से अवगत करवाया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक प्रदीप ठाकुर ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu Invited Tourists: आपदा की मार के बाद हिमाचल एक बार फिर से तैयार, सीएम सुक्खू ने पर्यटकों को आने का दिया न्योता

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सरकार से विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान ढली को अधिग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में इस बारे में निर्देश दिए. उन्होंने इस संस्थान को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की अध्यक्षता में राजभवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल भी बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में शिमला के निकट ढली में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा सुंदरनगर स्थित विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान (कन्या) की तर्ज पर ढली स्थित विशेष रूप से सक्षम बच्चों के संस्थान को सरकारी अधिग्रहण में लिए जाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए. ताकि यहां के शिक्षकों और अन्य स्टॉफ को भी उचित सुविधाएं उपलब्ध हो सकें. राज्यपाल ने कहा कि बीते दिन उन्होंने इस संस्थान का दौरा किया और उन्हें यहां की विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

राज्यपाल ने कहा यहां अध्ययनरत बच्चों के लिए पर्याप्त स्टॉफ की आवश्यकता है. प्रदेश में विशेष रूप से सक्षम बच्चों का यह एकमात्र संस्थान है. यहां की विशेष आवश्यकताएं हैं. उन्होंने कहा अन्य आश्रमों में अपनाई जा रही पद्धति की तुलना इस संस्थान से नहीं की जा सकती. इनके प्रति सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाने की आवश्यकता है. सरकारी अधिग्रहण में आने से यह संस्थान और सुदृढ़ होगा.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा बाल विकास परिषद द्वारा बच्चों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. विभाग के अधिकारियों द्वारा यहां नियमित रूप से निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया जाता है. उन्होंने कहा कि सुंदरनगर और ढली संस्थान की समस्याओं को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे. बाल कल्याण विभाग की निदेशक रूपाली ठाकुर ने राज्यपाल को संस्थान में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और गतिविधियों से अवगत करवाया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक प्रदीप ठाकुर ने विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें: CM Sukhu Invited Tourists: आपदा की मार के बाद हिमाचल एक बार फिर से तैयार, सीएम सुक्खू ने पर्यटकों को आने का दिया न्योता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.