शिमला: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को आज राजभवन से विदाई दी गई. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उप मुख्यंमत्री मुकेश अग्निहोत्री, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर, सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी संजय कूंडू, जनरल ऑफिसर जीओसी-इन-सी आरट्रेक ले. जनरल एसएस महल सहित अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल को विदाई दी. इससे पहले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने राज्यपाल से मुलाकात की और उनको बधाई दी.
हिमाचलवासियों के प्यार और सम्मान के लिए ऋणी- इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि वह हिमाचल से स्नेह की पूंजी लेकर अपने साथ ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल को देवभूमि तो कहते हैं, मैं इसको प्रेम भूमि कहता हूं. यहां सभी लोग प्यार से पेश आते हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में उनको लोगों ने बहुत प्यार और सम्मान दिया है. इसके लिए वह हमेशा यहां के लोगों के ऋणी रहेंगे.
इससे पहले बीते दिन राजभवन में भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया था. वहीं, सरकार की ओर से होटल पीटरहॉफ में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के लिए बीती रात को रात्रि भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री व उनके मंत्री, सीपीएस, विधायक सहति अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे.
बिहार के राज्यपाल बनाए गए हैं राजेंद्र आर्लेकर- केंद्र की मोदी सरकार ने बीते रविवार को राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सहित 13 राज्यपालों व उपराज्यपालों को बदला था. इसी कड़ी में राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार के राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो साल से भी कम समय तक हिमाचल में राज्यपाल के तौर पर रहे. राजेंद्र विश्वनाथ ने 13 जुलाई 2021 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली, अब उनको बिहार का राज्यपाल बनाया गया है.
नए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला 18 फरवरी को लेंगे शपथ- हिमाचल के राज्यपाल अब शिव प्रताप शुक्ला होंगे, वह 18 फरवरी को शपथ लेंगे. शिव प्रताप शुक्ला के 17 फरवरी को शिमला पहुंचेंगे. इसके बाद हिमाचल के नए राज्यपाल के तौर पर शिव प्रताप शुक्ला 18 को शपथ लेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और गोरखपुर से पांच बार विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला को रविवार को हिमाचल का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
इस तरह वह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह लेंगे. पांच बार विधायक रहे शिव प्रताप शुक्ला 1989 में पहली बार गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते. शिव प्रताप शुक्ला उतर प्रदेश में कल्याण सिंह, राजनाथ सिंह और राम प्रकाश गुप्ता सरकार में विभिन्न विभागों में मंत्री रहे हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में अनुराग ठाकुर से मिले ट्रक ऑपरेटर्स, केंद्रीय मंत्री बोले- राजनीति से हटकर सीमेंट विवाद का करेंगे समाधान