शिमला: देशभर में आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. हिमाचल के विभिन्न जिलों में प्रदेश कैबिनेट के मंत्रियों ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की अध्यक्षता की. वहीं, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और पुलिस टुकड़ियों की सलामी ली. इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर राज्यपाल बंडारू दतात्रेय ने प्रदेश वासियों को 74वां स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं, राज्यपाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में उन्हें 15 अगस्त को ध्वजारोहण और पुलिस टुकड़ियों की सलामी लेने का सौभाग्य मिला है. बता दें कि इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
गौर रहे कि कोरोना वायरस के चलते इस साल स्वतंत्रता दिवस को सादगी के साथ मनाया गया. राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह से लेकर जिला स्तरीय समारोह में सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश की अनुमति दी गई.
ये भी पढ़ें: 15 अगस्त पर पुराने को नए अंदाज में गिना गए सीएम जयराम, नहीं हुई कोई नई घोषणा