शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन शिमला में पुलिस महानिदेशक एस आर मरडी के साथ प्रदेश में कोराना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन और कर्फ्यू को लागू करने के प्रबन्धन की समीक्षा बैठक की.
राज्यपाल ने प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों और राज्य में आए तबलीगी जमात के सदस्यों के कारण उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि राज्य में ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं. पुलिस जवान आइसोलेशन केंद्रों में ड्यूटी दे रहे हैं.
गर्वनर ने पुलिस महानिदेशक से पुलिसकर्मियों को मास्क, सेनिटाइजर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण किट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए.
राज्यपाल ने प्रदेश की स्थिति पर संतोष जताते हुए कहा कि हिमाचल में कानून व्यवस्था समेत चिकित्सा और खाद्य सामग्री का वितरण व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है. उन्होंने सरकार के समर्पित प्रयासों की प्रशंसा की. गर्वनर ने कहा कि हमें लॉकडाउन के बाद की स्थिति के लिए अभी से योजना बना लेनी चाहिए.
पुलिस महानिदेशक एस आर मरडी ने राज्यपाल को राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रदेश में पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस लॉकडाउन के आदेशों का सख्ती से पालन कर रही है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 522 मामले दर्ज कर लिए गए हैं. शिमला में 123 और बिलासपुर में 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, प्रदेश के साथ लगती सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं.