ETV Bharat / state

Covid 19: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राशन व स्वास्थ्य किट की 4 गाड़ियों को किया रवाना - कोरोना संकट

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन शिमला से गरीब व बेसहारा बुजुर्गों के लिए बचाव संबंधी सामग्री और स्वच्छता किट लेकर चार पिक-अप गाड़ियों को रवाना किया. ये गाड़ियां नेरवा, चौपाल, बसंतपुर पंचायतों, तिब्बती ओल्ड एज होम, शिमला जिला के ढली और ओल्ड एज होम मंडी भेजी गई है. कोरोना से जंग:

rescue related material sent to oldage home
बचाव संबंधी सामग्री वृद्धाश्रम भेज दी गई
author img

By

Published : May 20, 2020, 9:59 AM IST

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन शिमला से गरीब व बेसहारा बुजुर्गों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए बचाव संबंधी सामग्री और स्वच्छता किट लेकर चार पिक-अप गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये गाड़ियां नेरवा, चौपाल, बसंतपुर पंचायतों, तिब्बती ओल्ड एज होम, शिमला जिला के ढली और ओल्ड एज होम मंडी भेजी गई है. उन्होंने कहा कि करीब 200 किट हेल्पएज इंडिया के माध्यम से 600 परिवारों को उपलब्ध करवाई जाएगी.

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस महामारी के दौरान हमें सामाजिक दूरी नहीं बल्कि शारीरिक दूरी का ध्यान रखना है, ताकि हमारे बुजुर्ग कोरोना संकट में अकेला महसूस न करें. राज्यपाल ने हेल्पएज इंडिया की इस पहल की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि हेल्पएज इंडिया ने बेहतर कार्य करने की कोशिश की है. ये काम दूसरी सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरित करेगी.

इसके अलावा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुजुर्गों के लिए उनके घर द्वार पर दवाइयां व जांच सुविधाएं देने के लिए स्वयंसेवियों द्वारा दी गई सेवाओं की भी सराहना की. उन्होंने स्वयंसेवकों को राज्य रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़ने की सलाह दी, ताकि किसी भी आपदा के समय उनकी सेवाओं का लाभ उठाया जा सके.

बंडारू दत्तात्रेय ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए हेल्पएज इंडिया द्वारा प्रदेश के वृद्ध और संवेदनशील लोगों के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने के लिए प्रदेश के 9 जिलों में वृद्धजनों को मोबाइल हेल्थ यूनिट शुरू करने पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर वृद्धजन ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. कोविड-19 महामारी के कारण उनका जीवन प्रभावित हो रहा है.

राज्यपाल ने कहा कि इस महामारी के कारण ज्यादातर बुजुर्ग अपने घरों में रह रहे हैं, जिनमें से अधिकतर वृद्ध गरीब हैं और उन्हें भोजन और स्वास्थ्य किट की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हेल्पएज इंडिया द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास जरूर ही मददगार सिद्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: राजधानी में आठ घंटे की मिलेगी कर्फ्यू में छूट, इस समय तक खुली रहेगी दुकानें

शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन शिमला से गरीब व बेसहारा बुजुर्गों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए बचाव संबंधी सामग्री और स्वच्छता किट लेकर चार पिक-अप गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये गाड़ियां नेरवा, चौपाल, बसंतपुर पंचायतों, तिब्बती ओल्ड एज होम, शिमला जिला के ढली और ओल्ड एज होम मंडी भेजी गई है. उन्होंने कहा कि करीब 200 किट हेल्पएज इंडिया के माध्यम से 600 परिवारों को उपलब्ध करवाई जाएगी.

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि इस महामारी के दौरान हमें सामाजिक दूरी नहीं बल्कि शारीरिक दूरी का ध्यान रखना है, ताकि हमारे बुजुर्ग कोरोना संकट में अकेला महसूस न करें. राज्यपाल ने हेल्पएज इंडिया की इस पहल की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि हेल्पएज इंडिया ने बेहतर कार्य करने की कोशिश की है. ये काम दूसरी सामाजिक संस्थाओं को भी प्रेरित करेगी.

इसके अलावा राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुजुर्गों के लिए उनके घर द्वार पर दवाइयां व जांच सुविधाएं देने के लिए स्वयंसेवियों द्वारा दी गई सेवाओं की भी सराहना की. उन्होंने स्वयंसेवकों को राज्य रेडक्रॉस सोसायटी से जुड़ने की सलाह दी, ताकि किसी भी आपदा के समय उनकी सेवाओं का लाभ उठाया जा सके.

बंडारू दत्तात्रेय ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए हेल्पएज इंडिया द्वारा प्रदेश के वृद्ध और संवेदनशील लोगों के लिए आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने के लिए प्रदेश के 9 जिलों में वृद्धजनों को मोबाइल हेल्थ यूनिट शुरू करने पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर वृद्धजन ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं. कोविड-19 महामारी के कारण उनका जीवन प्रभावित हो रहा है.

राज्यपाल ने कहा कि इस महामारी के कारण ज्यादातर बुजुर्ग अपने घरों में रह रहे हैं, जिनमें से अधिकतर वृद्ध गरीब हैं और उन्हें भोजन और स्वास्थ्य किट की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हेल्पएज इंडिया द्वारा इस दिशा में किए गए प्रयास जरूर ही मददगार सिद्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: राजधानी में आठ घंटे की मिलेगी कर्फ्यू में छूट, इस समय तक खुली रहेगी दुकानें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.