शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बधाई दी है. राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि रक्षाबंधन का त्योहार जहां आपसी भाई-चारे को बढ़ाएगा, वहीं समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार परिवार व समाज में आपसी भाई-चारे को सुदृढ़ करता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश में शांति, सौहार्द व आपसी भाई-चारे को बढ़ाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण त्योहार है.
रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार, 3 अगस्त को मनाया जाएगा. राखी भाई बहनों के स्नेह का ऐसा त्योहार है जिसके लिए लोग पूरे साल इंतजार करते हैं. इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बंधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.
पढ़ें: कोरोना संकट में फीका पड़ा राखी का त्योहार, संकट की घड़ी में डाक कर्मचारी निभा रहे बड़ी जिम्मेदारी
पढ़ें: शादी की तैयारियों में जुटी थी दादी, गांव में बांट रही थी मिष्ठान, पोता तिरंगे में लिपटकर पहुंचा घर