शिमला: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने दशहरा उत्सव के पावन अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी है. राज्यपाल ने कहा कि दशहरा उत्सव बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.
उन्होंने आशा जताई कि यह पर्व प्रदेश भर में हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने कामना की है कि यह उत्सव प्रदेश के लोगों के जीवन में प्रसन्नता, शांति एवं खुशहाली लाएगा.
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रदेश के लोगों को दशहरा उत्सव के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं और कामना की है कि दशहरा उत्सव हिमाचल प्रदेश के लोगों के जीवन में शांति एवं समृद्धि लाएगा.