ETV Bharat / state

बड़ी खबर: हिमाचल में 3 आईएएस और 30 एचएएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए पूरी लिस्ट

administrative reshuffle in himachal
हिमाचल में प्रशासनिक फेरबदल
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 9:35 PM IST

19:44 January 13

नए साल में हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle in himachal ) किया गया है. प्रदेश में 3 आईएएस और 30 एचएएस अधिकारियों के तबादले (Transfers of IAS Officers Himachal ) किए गए हैं.

शिमला: हिमाचल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 3 आईएएस अधिकारियों और 30 एचएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल (Transfers of IAS Officers Himachal ) किया गया है. इसकी अधिसूचना मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार 2014 बैच के आईएएस अधिकारी (Departments of IAS officers changed Himachal) प्रदीप कुमार ठाकुर को लेबर कमिश्नर कम डायरेक्टर एंप्लॉयमेंट लगाया गया है. इसके अलावा 2017 बैच के आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर शिमला तैनात किया गया है. वहीं, 2017 बैच की आईएएस अधिकारी किरन बढ़ाना को एडिशनल कंट्रोलर स्टोर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट लगाया गया है.

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने 30 एचएएस अधिकारियों के तबादले (HAS officers in himachal) भी किए हैं. एचएएस अधिकारी नीरज कुमारी चांदला को जॉइंट सेक्रेटरी हाउसिंग से जॉइंट डायरेक्टर पंचायती राज नियुक्त किया गया है. संदीप नेगी अब रजिस्ट्रार डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी सोलन होंगे. राजीव कुमार को कमिश्नर मुंसिपल कॉरपोरेशन धर्मशाला तैनात किया गया है. मधु चौधरी को सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन तैनात किया गया है.

इसके अलावा अक्षय सूट अब कमिश्नर मुंसिपल कॉरपोरेशन धर्मशाला होंगे. विनय धीमान आप डिस्टिक टूरिज्म डेवलपमेंट ऑफिसर कांगड़ा, धर्मशाला तैनात किए गए हैं. प्रशांत सर केक एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कुल्लू नियुक्त किए गए हैं. केवलराम सहजन सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश स्टेट फूड कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं. वहीं, दीप्ति मल्होत्रा डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म गवर्नमेंट ऑफिसर कुल्लू होंगी. ताशी संदीप कमिश्नर मुंसिपल कॉरपोरेशन सोलन तैनात किए गए हैं. लाइक राम वर्मा जीएम डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सोलन तैनात किए गए हैं.

इसके अलावा संजीव सूद एडीशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन तैनात किए गए हैं. नीरज गुप्ता एडिशनल डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ एंपावरमेंट ऑफ एससी ओबीसी माइनॉरिटी एंड स्पेशली एबल्ड तैनात किए गए हैं. इसके अलावा वह डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म डेवलपमेंट ऑफिसर का कार्यभार भी देखेंगे. सुरेंद्र माल्टो एडिशनल डायरेक्टर फूड सिविल सप्लाई होंगे. वहीं, अनिल कुमार अब जॉइंट सेक्रेट्री रेवेन्यू होंगे. इसके अलावा वह ऑपरेटिव सोसाइटी का एडिशनल रजिस्ट्रार का कार्यभार भी देखेंगे. पृथ्वी पाल सिंह अब एडिशनल कमिश्नर मुंसिपल कॉरपोरेशन धर्मशाला होंगे. सिद्धार्थ आचार्य सब डिवीजनल ऑफीसर बाली चौकी डिस्ट्रिक्ट मंडी होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित को दी जाएगी बेहतर सुविधा: CM जयराम ठाकुर

अधिसूचना के अनुसार सुरेंद्र मोहन को सब डिवीजनल ऑफिसर रामपुर तैनात किया गया है. भावना अब जॉइंट डायरेक्टर रूरल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, रमन अब ज्वाइंट डायरेक्टर माउंटेनियरिंग और स्पोर्ट्स अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट मनाली (Atal Bihari Vajpayee Institute Manali) होंगे. इसके अलावा हेमचंद वर्मा अब आरटीओ कुल्लू होंगे. जीवन सिंह अब डिप्टी सेक्रेटरी फॉरेस्ट एंड रिवेन्यू का कार्यभार देखेंगे.

यादव इंद्रपाल सब डिवीजनल ऑफीसर सिविल राजगढ़ होंगे. कृष्ण कुमार शर्मा जॉइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मंडी होंगे. इसके अलावा अपराजिता चंदेल अब असिस्टेंट कमिश्नर टू डिप्टी कमिश्नर हमीरपुर होंगी. महेंद्र प्रताप सिंह अब सब डिवीजनल ऑफिस अजवाली होंगे. रमेश चंद कटोच को सब डिवीजनल ऑफिसर कोटली तैनात किया गया है. इसके साथ ही प्रकाश चंद आजाद अब सब डिवीजनल ऑफिसर बंजार होंगे. वहीं, राजेश भंडारी अब एडिशनल सेटलमेंट ऑफिसर कुल्लू का कार्य देखेंगे. इसके अलावा योगराज असिस्टेंट कमिश्नर टू डिप्टी कमिश्नर बिलासपुर तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच बढ़ेंगी पाबंदियां? जयराम कैबिनेट की बैठक में लिए जाएंगे कई अहम निर्णय

19:44 January 13

नए साल में हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle in himachal ) किया गया है. प्रदेश में 3 आईएएस और 30 एचएएस अधिकारियों के तबादले (Transfers of IAS Officers Himachal ) किए गए हैं.

शिमला: हिमाचल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 3 आईएएस अधिकारियों और 30 एचएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल (Transfers of IAS Officers Himachal ) किया गया है. इसकी अधिसूचना मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार 2014 बैच के आईएएस अधिकारी (Departments of IAS officers changed Himachal) प्रदीप कुमार ठाकुर को लेबर कमिश्नर कम डायरेक्टर एंप्लॉयमेंट लगाया गया है. इसके अलावा 2017 बैच के आईएएस अधिकारी शिवम प्रताप सिंह को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर शिमला तैनात किया गया है. वहीं, 2017 बैच की आईएएस अधिकारी किरन बढ़ाना को एडिशनल कंट्रोलर स्टोर इंडस्ट्री डिपार्टमेंट लगाया गया है.

इसके अलावा प्रदेश सरकार ने 30 एचएएस अधिकारियों के तबादले (HAS officers in himachal) भी किए हैं. एचएएस अधिकारी नीरज कुमारी चांदला को जॉइंट सेक्रेटरी हाउसिंग से जॉइंट डायरेक्टर पंचायती राज नियुक्त किया गया है. संदीप नेगी अब रजिस्ट्रार डॉ. वाईएस परमार यूनिवर्सिटी सोलन होंगे. राजीव कुमार को कमिश्नर मुंसिपल कॉरपोरेशन धर्मशाला तैनात किया गया है. मधु चौधरी को सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन तैनात किया गया है.

इसके अलावा अक्षय सूट अब कमिश्नर मुंसिपल कॉरपोरेशन धर्मशाला होंगे. विनय धीमान आप डिस्टिक टूरिज्म डेवलपमेंट ऑफिसर कांगड़ा, धर्मशाला तैनात किए गए हैं. प्रशांत सर केक एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कुल्लू नियुक्त किए गए हैं. केवलराम सहजन सेक्रेटरी हिमाचल प्रदेश स्टेट फूड कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं. वहीं, दीप्ति मल्होत्रा डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म गवर्नमेंट ऑफिसर कुल्लू होंगी. ताशी संदीप कमिश्नर मुंसिपल कॉरपोरेशन सोलन तैनात किए गए हैं. लाइक राम वर्मा जीएम डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सोलन तैनात किए गए हैं.

इसके अलावा संजीव सूद एडीशनल डायरेक्टर हायर एजुकेशन तैनात किए गए हैं. नीरज गुप्ता एडिशनल डायरेक्टर डिपार्टमेंट ऑफ एंपावरमेंट ऑफ एससी ओबीसी माइनॉरिटी एंड स्पेशली एबल्ड तैनात किए गए हैं. इसके अलावा वह डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म डेवलपमेंट ऑफिसर का कार्यभार भी देखेंगे. सुरेंद्र माल्टो एडिशनल डायरेक्टर फूड सिविल सप्लाई होंगे. वहीं, अनिल कुमार अब जॉइंट सेक्रेट्री रेवेन्यू होंगे. इसके अलावा वह ऑपरेटिव सोसाइटी का एडिशनल रजिस्ट्रार का कार्यभार भी देखेंगे. पृथ्वी पाल सिंह अब एडिशनल कमिश्नर मुंसिपल कॉरपोरेशन धर्मशाला होंगे. सिद्धार्थ आचार्य सब डिवीजनल ऑफीसर बाली चौकी डिस्ट्रिक्ट मंडी होंगे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित को दी जाएगी बेहतर सुविधा: CM जयराम ठाकुर

अधिसूचना के अनुसार सुरेंद्र मोहन को सब डिवीजनल ऑफिसर रामपुर तैनात किया गया है. भावना अब जॉइंट डायरेक्टर रूरल डेवलपमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, रमन अब ज्वाइंट डायरेक्टर माउंटेनियरिंग और स्पोर्ट्स अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट मनाली (Atal Bihari Vajpayee Institute Manali) होंगे. इसके अलावा हेमचंद वर्मा अब आरटीओ कुल्लू होंगे. जीवन सिंह अब डिप्टी सेक्रेटरी फॉरेस्ट एंड रिवेन्यू का कार्यभार देखेंगे.

यादव इंद्रपाल सब डिवीजनल ऑफीसर सिविल राजगढ़ होंगे. कृष्ण कुमार शर्मा जॉइंट कमिश्नर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन मंडी होंगे. इसके अलावा अपराजिता चंदेल अब असिस्टेंट कमिश्नर टू डिप्टी कमिश्नर हमीरपुर होंगी. महेंद्र प्रताप सिंह अब सब डिवीजनल ऑफिस अजवाली होंगे. रमेश चंद कटोच को सब डिवीजनल ऑफिसर कोटली तैनात किया गया है. इसके साथ ही प्रकाश चंद आजाद अब सब डिवीजनल ऑफिसर बंजार होंगे. वहीं, राजेश भंडारी अब एडिशनल सेटलमेंट ऑफिसर कुल्लू का कार्य देखेंगे. इसके अलावा योगराज असिस्टेंट कमिश्नर टू डिप्टी कमिश्नर बिलासपुर तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते केसों के बीच बढ़ेंगी पाबंदियां? जयराम कैबिनेट की बैठक में लिए जाएंगे कई अहम निर्णय

Last Updated : Jan 13, 2022, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.