शिमला: शिक्षा विभाग की ओर से कर्फ्यू के बीच शिक्षकों को छात्रों के घर तक मिड-डे-मील पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. इन निर्देशों के तहत ही जिला उप-निदेशकों ने शिक्षकों को घर-घर जाकर छात्रों को मिड-डे-मील वितरण करने का काम सौंपा था, जिसे लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार शर्मा ने सीएम से आग्रह किया है कि शिक्षकों को कोरोना के संकट में इस तरह से मिड-डे-मील के आवंटन कार्य में ना लगाया जाए.
संघ का कहना है कि एक तरफ जहां कर्फ्यू का पालन सख्ती से किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें छात्र के घर-घर जाकर मिड-डे-मील बांटने के लिए कहा गया है. इस तरह के आदेश जारी करके कोरोना महामारी के फैलाने का भी खतरा बना हुआ है.
संघ ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि मासिक मात्र 800 ग्राम से 2 किलो चावल के लिए शिक्षकों को घर जा कर आवंटन करने के आदेश जो जिला चंबा और जिला कांगड़ा या अन्य जिला उप-शिक्षा निदेशक की ओर से दिए जा रहे हैं उन्हें वापिस लिया जाए.
अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि अगर शिक्षकों की सेवाओं की आवश्यकता महामारी में प्रशासन को किसी भी जिला में है जिस तरह जिला बिलासपुर या अन्य जिला में नाकों पर शिक्षक तैनात किए हैं और उनको पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया है, ऐसे कार्य के लिए पूर्ण शिक्षक वर्ग सरकार और प्रशासन की सहायता जरूर करेगा.